एसपी ने बदल डाले कई थानेदार - दरोगा भी भेजें गए इधर से उधर

पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने शामली में तबादला एक्सप्रेस को जारी रखते हुए तकरीबन आधा दर्जन इंस्पेक्टर्स के तबादले कर दिए

Update: 2024-06-18 10:43 GMT

शामली। पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने तबादला एक्सप्रेस को जारी रखते हुए तकरीबन आधा दर्जन इंस्पेक्टर्स के तबादले कर दिए हैं। दो दरोगा भी एसपी द्वारा ट्रांसफर करते हुए इधर से उधर भेजे गए हैं।

मंगलवार को पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह की ओर से जिले की पुलिसिंग व्यवस्था को गति प्रदान करने के लिए कई इंस्पेक्टरों के तबादले कर दिए हैं। पुलिस अधीक्षक की ओर से जारी की गई तबादला सूची के मुताबिक थाना बाबरी के प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद का यहां से तबादला करते हुए एसपी द्वारा अब उन्हें थाना थानाभवन का प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया गया है।

थाना थानाभवन के मौजूदा प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार को ट्रांसफर करके अब क्राइम ब्रांच में भेजा गया है। थाना कांधला के प्रभारी निरीक्षक सूबे सिंह का गैर जनपद स्थानांतरण होने की वजह से एसपी द्वारा उन्हें पुलिस लाइन भेजा गया है। साइबर अपराध थाना कोतवाली नगर में कार्यरत इंस्पेक्टर मंजू रानी अब महिला पुलिस चौकी परामर्श केंद्र कैराना की प्रभारी निरीक्षक नियुक्त की गई है। सब इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार रावत को पुलिस अधीक्षक के पीआरओ के पद से हटाकर थाना कांधला पर थाना अध्यक्ष के रूप में तैनाती दी गई है। एसओजी में तैनात सब इंस्पेक्टर राहुल कुमार सिसोदिया को एसपी द्वारा थाना बाबरी का नया थाना अध्यक्ष बनाया गया है।

Tags:    

Similar News