बुलेट से नहीं सुनाई देगी गोली चलने की आवाज-पुलिस ने कसी कमर

शहर और देहात की सड़कों पर फर्राटा भरते हुए गोली की आवाज छोड़ने वाली बुलेट अब शायद ही सड़कों पर दिखाई नहीं देंगी।

Update: 2021-08-04 12:11 GMT

मुजफ्फरनगर। शहर और देहात की सड़कों पर फर्राटा भरते हुए गोली की आवाज छोड़ने वाली बुलेट अब शायद ही सड़कों पर दिखाई नहीं देंगी। क्योंकि इस बाबत पुलिस ने अपनी कमर पूरी तरह से कस ली है। जिसके चलते पुलिस ने शहर के ऑटो पार्ट्स विक्रेताओं के यहां पहुंचकर दुकानों की जांच पड़ताल की और पटाखा छोड़ने वाले साइलेंसर बेचने पर कार्यवाही की चेतावनी दी।

दरअसल शहर और जनपद के देहात क्षेत्रों में आजकल तेज आवाज के साथ सड़कों पर गोली चलने की आवाज जैसे पटाखे छोड़ने वाली बुलेट बाइक की बहार सी आई हुई है। भारी दामों के बावजूद भी युवाओं में बुलेट बाइक खरीदकर उसमें पटाखा छोडने वाला साइलेंसर लगवाकर उसे सडकों पर चलाने का क्रेज तेजी के साथ बढ़ रहा है। हालाकि कंपनी से साधरण आवाज देने वाले साइलेंसर की लगे हुए आते है। सड़कों पर तेज रफ्तार के साथ बाइकों के पटाखा छोड़ने से दुर्घटनाओं के मामले भी बढ़ रहे हैं और लोगों में दिल की बीमारियों का प्रभाव भी बढ़ रहा है। जिसके चलते अब पुलिस ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए सड़कों पर तेज रफ्तार के साथ बुलेट बाइक दौड़ाने वाले युवाओं की धरपकड़ शुरू कर दी है। मंगलवार को शहर के हृदय स्थल शिव चौक पर तेज आवाज के साथ सड़कों पर चलने वाली बुलेट बाइक के खिलाफ अभियान चलाते हुए कई बुलेट बाइकों को सीज करने की कार्यवाही की थी। बुधवार को यातायात विभाग पुलिस शहर के आर्य समाज रोड पर पहुंची और ऑटो पार्ट्स विक्रेताओं के यहां पहुंचकर वहां पर तेज आवाज वाले साइलेंसर की जांच पड़ताल की कई। कई दुकानों पर यातायात पुलिस को तेज आवाज छोड़ने वाले साइलेंसर रखे मिले। जिसके चलते यातायात पुलिस द्वारा ऐसे दुकानदारों को जमकर हडकाया गया और चेतावनी दी कि अगर तेज आवाज और पटाखे छोड़ने वाले यह साइलेंसर दुकान से बेचे गए तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। गौरतलब है कि ऑटो पार्ट्स विक्रेता भी युवाओं में बुलेट बाइक में तेज आवाज वाले साइलेंसर लगवाने के बढ़ते शौक का फायदा उठाते हुए ऐसे साइलेंसरों को भारी दामों पर बेचा जाता है।

Tags:    

Similar News