दवाई लेने जा रहे सिपाही स्कूटी समेत नाले में गिरे, लोगों ने दिया सहारा
दवाई लेने के लिए आए कांस्टेबल दंपत्ति गंदे पानी से लबालब भरे नाले में गिरकर हादसे का शिकार हो गए।
अलीगढ़। पत्नी के साथ स्कूटी पर सवार होकर चिकित्सक के पासदवाई लेने के लिए आए कांस्टेबल दंपत्ति गंदे पानी से लबालब भरे नाले में गिरकर हादसे का शिकार हो गए।पालिका एवं लोक निर्माण की लापरवाही की वजह से नाला खुला हुआ था, जिसके चलते उसके लबालब भरे होने का सिपाही को अंदाजा नहीं हुआ। मौके पर जमा हुए आसपास के लोगों ने सिपाही और उनकी पत्नी को किसी तरह सहारा देकर नाले से बाहर निकालकर चिकित्सक के पास उपचार के लिए पहुंचाया।
रविवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे अलीगढ़ के बन्ना देवी थाना क्षेत्र के सिपाही दयानंद सिंह का होना बताया जा रहा है जो शनिवार को अलीगढ़ के रामघाट रोड स्थित एक डॉक्टर को अपनी पत्नी को दिखाने और उसे दवाई दिलवाने के लिए महानगर में आए थे। जिस समय सिपाही रामघाट रोड पर केके हॉस्पिटल के सामने अपनी स्कूटी खड़ी करने के लिए जैसे ही आगे बढ़े वैसे ही दोनों पति पत्नी स्कूटी समेत बरसाती पानी से लबालब भरे नाले में गिर गए।
बताया जा रहा है कि जिस स्थान पर सिपाही के साथ यह हादसा हुआ है वहां पर नाले का हाल ही में चौड़ीकरण हुआ है और जलभराव होने के बाद वहां पर स्लैब नही होने की वजह से कुछ भी नजर नहीं आता है। इसी वजह से स्कूटी सवार दोनों पति-पत्नी नाले के भीतर जा गिरे। दंपति की स्कूटी भी पूरी तरह से पानी के भीतर डूब गई और सिपाही एवं उनकी पत्नी भी काफी समय तक नाले के भीतर ही डूबे रहे।
इस नजारे को देख आसपास के लोग मौके की तरफ दौड़े और संयुक्त प्रयास करते हुए नाले में गिरे सिपाही दंपत्ति को बाहर निकाला। इसके बाद नाले में समाई सिपाही की स्कूटी भी स्थानीय नागरिकों द्वारा बाहर निकाली गई है।