सिपाही ने पति पत्नी में सुलह के बदले मांगा 3 किलो बकरा एवं बोतल तो..
सिपाही कह रहा है कि जिस दिन से तुम अपनी बीवी को लेकर गए हो उस दिन से फोन तक नहीं लगाया है।;
आगरा। पति और पत्नी के बीच किसी बात को लेकर चल रहे विवाद में सुलह समझौता कराने की एवज में सिपाही ने 3 किलो बकरे और शराब पार्टी की डिमांड रख दी। इस मामले का जब ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो डीसीपी द्वारा सिपाही को सस्पेंड कर उसके खिलाफ जांच के आदेश दिए गए हैं।
दरअसल आगरा के ट्रांस यमुना थाने में तैनात सिपाही का एक व्यक्ति से मांस और दारू पार्टी के लिए की गई बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। इस ऑडियो में बातचीत करें व्यक्ति से राम कुमार नाम का सिपाही पति पत्नी के बीच चल रहे विवाद में राजीनामा कराने के बदले दारू की बोतल एवं 3 किलो बकरे की डिमांड करता हुआ सुनाई दे रहा है। सिपाही कह रहा है कि जिस दिन से तुम अपनी बीवी को लेकर गए हो उस दिन से फोन तक नहीं लगाया है। दूसरी तरफ से अचानक से आवाज उभरती है, हां भैया आदेश करो,
सिपाही तपाक से कहता है कि तुमने कहा था कि बीवी ले जाएंगे तो पार्टी दी जाएगी। सिपाही कहता है कि आज संडे है, दो-तीन किलो बकरा बनवा दो और एक बोतल लेकर आ जाओ। उधर से व्यक्ति कहता है कि आज छोड़ दो, क्योंकि मैं आज बाहर हूं। सिपाही पूछता है कहां हो तो कहता है कि एटा में हूं। इस पर सिपाही कहता है तो उसी लड़के से कह दो, उस दिन जो तुम्हारे साथ आया था। उससे कह दो।
इस पर दूसरा व्यक्ति कहता है कि मैं दूर हूं। सिपाही कहता है तो ठीक है शाम को आ जाओ। शाम को आ जाना ध्यान से। सोशल मीडिया पर ऑडियो वायरल होने के बाद जब डीसीपी द्वारा मामले की जांच कराई तो मामला ट्रांस यमुना थाना क्षेत्र का होना पाया गया। डीसीपी ने 3 किलो बकरा और दारू की बोतल मांगने वाले सिपाही को सस्पेंड करते हुए उसके खिलाफ विभागीय जांच के निर्देश दिए हैं।