बड़े गुड़वर्कों में चौकी इंचार्ज की भूमिका- SSP से मिला प्रशस्ति पत्र

कई गुड़वर्क करने वाले चौकी प्रभारी को एसएसपी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर उनके कार्यों की प्रशंसा की गई थी।;

Update: 2023-08-17 18:00 GMT

मुजफ्फरनगर। एसएसपी संजीव सुमन द्वारा थाना सिविल लाईन क्षेत्र की चौकी का प्रभारी संदीप कुमार को बनाया गया, जिस चौकी का चार्ज संदीप कुमार ने 29 जून 2023 को संभाला था। चार्ज संभालने के कुछ दिन बाद ही अपराधियों पर टेढ़ी निगाहें रखनी शुरू कर दी थी। एसएसपी संजीव सुमन के नेतृत्व में चौकी प्रभारी संदीप कुमार ने अल्प समय में थाना सिविल लाईन पुलिस के खाते में कई गुडवर्कों को दर्ज करवाने का काम किया। 9 वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक दर्जन से अधिक बुलेट बाईक और चार कारें बरामद कराने, कांवड़ यात्रा के दौरान शिवभक्तों के फोन चोरी करने वाले गिरोह का भंड़ाफोड़ कर उनके कब्जे से 100 मोबाइल बरामद कराने व माफिया अपराधी सुशील उर्फ मूंछ द्वारा अपराध कर अवैध धन से अर्जित की गई अवैध संपत्ति का पता लगाकर गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत जब्त कराने में चौकी प्रभारी संदीप कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। वहीं एक और गुड़वर्क को अंजाम देते हुए हर्ष फायरिंग करने वाले भाजपा नेता के खिलाफ कार्रवाई कर उसे जेल भेजा था। अल्प समय में कई गुड़वर्क करने वाले चौकी प्रभारी संदीप कुमार को एसएसपी संजीव सुमन द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर उनके कार्यों की प्रशंसा की गई थी।


गौरतलब है कि 12 जुलाई 2023 को एसएसपी संजीव सुमन ने पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि एसओजी (प्रथम) और सिविल लाइन थाना पुलिस के नेतृत्व में संयुक्त कार्रवाई में अंतर्राज्यीय वाहन चोरों के नौ सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्ज से 14 बुलेट बाईक और 4 लग्जरी कारें बरामद की। पुलिस को पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि बरामद सभी वाहन दिल्ली-एनसीआर से चुराए गए हैं। आरोपियों से कुल 18 वाहन बरामद हुए हैं। गिरफ्तार तीन आरोपी पहले भी जेल जा चुके हैं। गिरफ्तार किये गये आरोपियों के नाम अमित बंसल निवासी पटेल नगर, नई मंडी, मुजफ्फरनगर, सुमित बंसल निवासी पटेल नगर, नई मंडी, मुजफ्फरनगर, दिलशाद निवासी योगेंद्रपुरी, शहर कोतवाली, मुजफ्फरनगर, रेशू निवासी मोहल्ला चमारियान, पुरकाजी, मुजफ्फरनगर। जावेद निवासी रामपुरी चुंगी, गंगनहर, हरिद्वार, ताजिम निवासी रामपुरी चुंगी, गंगनहर, हरिद्वार, मुशर्रफ उर्फ मुशर्रत निवासी गांव कासमपुरा, हरिद्वार, मुनीर निवासी गांव सालापुर सालियर, गंगनहर, हरिद्वार, मारुफ खान निवासी मोहल्ला भारत नगर, गंगनहर, हरिद्वार है।


बता दें कि 19 जुलाई 2023 को एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि थाना सिविल लाइन प्रभारी निरीक्षक बबलू कुमार वर्मा के नेतृत्व में कच्ची सड़क चौकी प्रभारी संदीप कुमार ने अपनी टीम के साथ मदीना कॉलोनी पहुंचकर वहां से पांच चोरी के आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी के 100 मोबाइल फोन बरामद किये। मोबाइल फोन के बारे में पूछताछ करने पर पुलिस को आरोपियो ंने बताया कि वह कांवड़ यात्रा के दौरान वह सभी लोग कांवडियों की ड्रेस पहनकर शिविरों में घुस जाते थे और जब कांवडिए सो जाते थे तो वह उनका मोबाइल चोरी कर लेते थे। पुलिस को पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम भूरा पुत्र युसूफ, मोहम्मद अली उर्फ सुक्का पुत्र युसूफ, इरशाद उर्फ मोटा उर्फ चोनर पुत्र युसूफ शहजाद पुत्र युसूफ निवासी मदीना कॉलोनी, आबिद पुत्र महफूज निवासी केवलपुरी पेड़ो वाली गली थाना सिविल लाइन जनपद मुजफ्फरनगर है। गिरफ्तार यिे गये पांचों आरोपियों में से चार सगे भाई हैं। एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने 28 मोबाइल फोन की गुमशुदा रिपोर्ट लिखाने वाले 28 मोबाइल स्वामियों को उनके मोबाइल फोन सौंपे थे। अपने मोबाइल फोन मिलने पर स्वामियों के चेहरे खिल उठे थे और उन्होंने मुजफ्फरनगर पुलिस को धन्यवाद किया।

कच्ची सड़क चौकी प्रभारी संदीप चौधरी, प्रदेश स्तर पर चयनित माफिया अपराधी सुशील उर्फ मूंछ द्वारा अपराध कर अवैध धन से अर्जित की गई 90 करोड़ की अवैध संपत्ति का पता लगाकर गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत जब्त कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने पर मुजफ्फरनगर एसएसपी संजीव सुमन ने उप निरीक्षक संदीप चौधरी को प्रशस्ति पत्र सौंपा था।

कच्ची सडक चौकी प्रभारी संदीप कुमार ने हर्ष फायरिंग करने वाले भाजपा नेता दिनेश धनगर को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कार्रवाई करते उसे जेल भेज दिया था। पुलिस ने भाजपा नेता के पास से एक लाइसेंसी पिस्टल एवं 10 कारतूस बरामद किये थे।

Tags:    

Similar News