दो सप्ताह पूर्व हुई लूट का खुलासा- 85 हजार सहित रिवाल्वर बरामद
पुलिस ने गिरफ्तार किये गये आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए उन्हें कारागार भेज दिया है।
हापुड। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देशन में थाना हापुड नगर पुलिस एवं एसओजी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को दबोच लिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास लूट से सम्बंधित 85 हजार रूपये बरामद किये हैं। पुलिस ने गिरफ्तार किये गये आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए उन्हें कारागार भेज दिया है।
हापुड पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की अरेस्टिंग के लिये चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना हापुड नगर पुलिस व एसओजी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को अरेस्ट किया है। पुलिस ने उनके पास से लूट से सम्बंधित 85 हजार रूपये की नकदी व लाइसेंसी रिवाल्वर तथा घटना में इस्तेमाल की गई अवैध पिस्टल व बाइक बरामद की है। गिरफ्तार किये गये आरोपियों का नाम अरशद पुत्र अमीर अहमद निवासी जैदी फार्म हापुड रोड मेरठ थाना नौचन्दी जनपद मेरठ व जावेद उर्फ कबरा पुत्र इकबाल निवासी फातिम गार्डन, टायल फैक्ट्री के पास थाना लिसाडी गेट, मेरठ है।
पुलिस को पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि हमने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर तीन मार्च 2023 की शाम के समय गढ़ रोड हापुड में देवेश गुलाटी के मकान में घुसकर देवेश गुलाटी व उसके परिवार को बंधक बनाकर डरा धमकाकर दो लाख रूपये कैश एवं उसकी लाइसेंसी रिवाल्वर तथा लाइसेंस की किताब व 20 कारतूस लूट लिये थे तथा मेरठ पहुंचने पर हम लोगों ने लूटे हुए दो लाख रूपये बराबर बराबर 50-50 हजार रूपये बांट लिये थे। पकड़े जाने के भय से हम चारों लोगों ने पहचान छिपाने के मकसद से रिवाल्वर पर गुदे नम्बरों को रेती से रगडकर मिटा दिया था। आरोपियों ने शेष रूपये खर्च करना बताया है।