ग्रामीण को बंधक बनाकर लाखों की डकैती-सोने चांदी के जेवर व लूटे पशु
तकरीबन अर्धरात्रि के समय आधा दर्जन नकाबपोश बदमाश दीवार फांदकर उसके घेर के भीतर कूद गए
बागपत। दीवार फांदकर घर में घुसे नकाबपोश बदमाश घर के मुखिया को बंधक बनाने के बाद डकैती की वारदात को अंजाम देते हुए सोने चांदी के जेवरातों के अलावा तीन दुधारू भैंस लूट कर ले गए। घटना को अंजाम देने के बाद नकाबपोश बदमाश आराम के साथ मौके से फरार हो गए। बाद में एक भैंस पानी से लबालब खेत के भीतर मिल गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। पुलिस ने दो संदिग्ध आरोपियों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है।
जनपद बागपत के आजमपुर मूलसम गांव के रहने वाले धर्मपाल का घेर गांव से बाहर स्थित खेत से सटा हुआ है। शनिवार की रात धर्मपाल अपने घेर के भीतर अकेला ही सोया हुआ था। तकरीबन अर्धरात्रि के समय आधा दर्जन नकाबपोश बदमाश दीवार फांदकर उसके घेर के भीतर कूद गए। आहट होने पर धर्मपाल की आंख खुल गई। जैसे ही उसने चारपाई से उठकर बदमाशों को ललकारने का प्रयास किया तो उसी समय नकाबपोश बदमाशों ने पिस्टल के निशाने पर लेते हुए धर्मपाल को बंधक बना लिया और उसके हाथ पैर बांधकर कमरे के भीतर डाल दिया। इसके बाद बेखौफ हुए बदमाशों ने घर के भीतर रखें संदूक, अलमारी व अन्य स्थान पूरे इत्मीनान के साथ खंगाले और संदूक के भीतर रखी मिली 2 तोला सोने की चेन, एक अंगूठी तथा तकरीबन 15000 रूपये की नकदी निकाल ली। इसके बाद बदमाशों ने भैंस लूटने के लिये घेर की खेत से सटी दीवार को उखाड़ दिया और घर के भीतर बंधी तीन दुधारू भैंसों को लेकर खेतों के रास्ते फरार हो गए। खेत से सटी दीवार बदमाशों ने इसलिए उखाड़ी ताकि किसी को वारदात का पता नहीं चल सके। बदमाश तड़के तक ग्रामीण के घेर में रहे बदमाशों के जाने के बाद धर्मपाल ने शोर मचाया तो भाग दौड़कर मौके पर पहुंचे आस पड़ोस के लोगों ने उसे बंधन मुक्त किया। पीड़ित ने जब पुलिस को घटना की जानकारी दी तो महकमे में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने काफी देर तक बदमाशों की तलाश में गांव के रास्तों की खाक खंगाली, लेकिन बदमाशों का सुराग हाथ नहीं लग सका। इस दौरान पुलिस और ग्रामीणों को एक भैंस पानी से भरे खेत के भीतर मिल गई। एसओ विजा राम ने बताया है कि धर्मपाल ने दो बदमाशों की पहचान बताई है। उसी के आधार पर दो संदिग्ध आरोपियों को पकड़ कर उनसे पूछताछ की जा रही है।