अपनों से मिला धोखा तो धनवान पार्षद ने दी जान

पंचायत के पूर्व पार्षद रह चुके नगर के धनवान लोगों में गिनती होती थी मगर परिजनों से मिले धोखे।;

Update: 2020-10-11 08:34 GMT

ललितपुर। उत्तरप्रदेश के ललितपुर में पूर्व पार्षद ने आर्थिक तंगी के चलते शनिवार को पेड़ के सहारे फांसी के फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली।

पुलिस ने बताया कि कोतवाली तालबेहट के नगर में स्थित कांशीराम कालोनी के पीछे नाले के समीप एक वृद्ध का शव पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटकता मिला। राहगीरों ने जब देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर शव को नीचे उतारकर आसपास के लोगों से शिनाख्त कराई तो मृतक की पहचान पूर्व नगर पंचायत पार्षद रामदास कोरी उर्फ बिल बिल कबाड़ी (61) निवासी कांशीराम कॉलोनी के रूप में की गई।

मृतक के बारे में बताया गया कि वह पंचायत के पूर्व पार्षद रह चुके है। मृतक की नगर के धनवान लोगों में गिनती होती थी मगर परिजनों से मिले धोखे के कारण गरीबी और तंगहाली में फंस गये। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आत्महत्या के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

Tags:    

Similar News