नूपुर का सिर तन से जुदा करने वाले गौहर चिश्ती को पुलिस ने ऐसे दबोचा
भारतीय जनता पार्टी की प्रवक्ता रही नूपुर शर्मा को लेकर भड़काऊ भाषण और नारेबाजी के मामले में हैदराबाद से गिरफ्तार किए गए
अजमेर। दरगाह के बाहर मौजूद भारी भीड़ के बीच भारतीय जनता पार्टी की प्रवक्ता रही नूपुर शर्मा को लेकर भड़काऊ भाषण और नारेबाजी के मामले में हैदराबाद से गिरफ्तार किए गए गौहर चिश्ती को लेकर पुलिस बृहस्पतिवार को आधी रात के बाद अजमेर पहुंची है। हैदराबाद में गौहर चिश्ती को शरण देने वाले एहसानुल्लाह को भी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। अब दोनों से पुलिस द्वारा गहनता के साथ पूछताछ की जा रही है।
शुक्रवार को आयोजित की गई प्रेस वार्ता में मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट ने बताया है कि भड़काऊ भाषण और नारेबाजी करने के बाद पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिये राजस्थान से हैदराबाद भागे गौहर चिश्ती को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस को काफी पापड़ बेलने पड़े हैं। पुलिस ने भेष बदलकर गौहर चिश्ती की रेकी की। घेराबंदी किये जाने पर गिरफ्तारी की कार्यवाही से पहले गौहर चिश्ती ने पुलिस को चकमा देकर भागने का प्रयास भी किया। लेकिन हैदराबाद पुलिस के सहयोग से गोहर चिश्ती को दबोच लिया गया है।
पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट ने बताया है कि अजमेर दरगाह का खादिम गौहर चिश्ती 1 जुलाई को जयपुर से फ्लाइट पकड़कर हैदराबाद भाग गया था। इससे पहले वह कहां कहां गया और कहां-कहां रहा, इस बाबत पूछताछ कर गौहर चिश्ती से जानकारी हासिल की जा रही है। पुलिस हर एंगल से जांच करते हुए गौहर चिश्ती से पूछताछ कर रही है।
अब अदालत में पेश कर गौहर चिश्ती का रिमांड लिया जाएगा और उदयपुर में हुए कन्हैया लाल हत्याकांड को लेकर उसके कनेक्शन पर भी पुलिस द्वारा उससे पूछताछ की जाएगी।
गौहर चिश्ती को फिलहाल क्रिश्चियन गंज थाने में रखा गया है। आरोपी ने मौन जुलूस के दौरान हिंसा को भड़काने वाले नारे दिए थे।