पुलिस बनी पीड़ितों का सहारा-कराए ठगों से रुपए वापस

लगातार ठगों के ऊपर अपना करारा प्रहार करते हुए आम जनमानस के हाथों से चकमा देकर ठगी गई धनराशि को निरंतर वापस कराया जा रहा है

Update: 2022-06-07 08:36 GMT

सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर की अगुवाई में पुलिस की साइबर सेल लगातार ठगों के ऊपर अपना करारा प्रहार करते हुए आम जनमानस के हाथों से चकमा देकर ठगी गई धनराशि को निरंतर वापस कराया जा रहा है। पिछले 7 दिनों के अंदर 8 व्यक्तियों के खाते से धोखाधड़ी करते हुए निकाली गई तकरीबन एक लाख तीन हजार 800 की धनराशि वापिस कराते हुए पुलिस ने पीड़ितों को फिर से मुस्कुराने का मौका दिया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर आकाश तोमर की अगुवाई में तत्परता के साथ काम कर रही साइबर सेल ने पीड़ितों का सहारा बनते हुए एक बार फिर से सोनम अंसारी पुत्र पुत्री जाहिद निवासी अमन कॉलोनी चिलकाना सहारनपुर के 22 हजार रुपए, मनोज तेवतिया पुत्र कंचन सिंह निवासी कुतुबशेर सहारनपुर के 10 हजार रुपए, निजाम पुत्र इस्लाम निवासी सदर बाजार सहारनपुर के 12 हजार 800 रूपये, तुषार पुत्र बलदेव राज निवासी पुष्पांजलि विहार जनता रोड सहारनपुर के 20 हजार रुपए, शहनाज निवासी कुआं खेड़ा नानौता सहारनपुर के 4500 रूपये नत्थो निवासी कुआं खेड़ा निवासी नानौता सहारनपुर के 4500 रूपये, अरुण गर्ग पुत्र नरेश कुमार निवासी नानौता सहारनपुर के 10 हजार रुपये तथा मीनाक्षी पत्नी संदीप सैनी निवासी गांव पत्नी चिल्काना सहारनपुर के 20 हजार रुपए जो साइबर अपराधियों द्वारा पीड़ितों के खातों से फ्रेंड रिक्वेस्ट या अन्य तरह के हथकंडो के माध्यम से निकाले गये थे, को वापस कराने में साइबर सेल ने महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।

Tags:    

Similar News