दंगा होते ही सक्रिय हुई पुलिस ने बलवाइयों पर पाया नियंत्रण ! - और फिर

शांति व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिगत एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत की अगवाई में पुलिस ने दंगा नियंत्रण का अभ्यास किया

Update: 2024-03-03 06:46 GMT

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन एवं एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत की अगवाई में सक्रिय हुई पुलिस ने दंगा होते ही मौके पर पहुंचकर बलवाइयों पर नियंत्रण पाने के लिए उन्हें लाठी फटकार कर तितर बितर किया और आपात स्थिति में लगी आग पर काबू पाते हुए खुद का भी बचाव किया।

रविवार को जनपद में कानून, सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत की अगवाई में पुलिस फोर्स को पुलिस लाइन के मैदान पर दंगा नियंत्रण का अभ्यास कराया गया। प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन उदल सिंह द्वारा मौजूद फोर्स को एन्टी रायट ड्रिल के सम्बन्ध में बताया एवं इस दौरान प्रयोग किये जाने वाले दंगा नियंत्रण उपकरणों की जानकारी दी गयी ।

पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत द्वारा गंगा नियंत्रण अभ्यास से पहले फोर्स को ब्रीफ करते हुए बताया कि भीड़ के आकस्मिक एकत्रित होने अथवा किसी घटना विशेष के होने से उत्पन्न हुए रोष से लोगों के अवैधानिक रूप से एकत्रित होने तथा बलवा करने से उत्पन्न हुई स्थिति को नियन्त्रित करने तथा बलवाईयों को तितर-बितर करने के लिए एन्टी रायट ड्रिल का फोर्स द्वारा प्रयोग किया जाता है। जिससे कि कानून व्यवस्था की स्थिति बनी रहे।


एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि त्यौहारों एवं चुनाव के दौरान ऐसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है, जहां छोटी सी भी घटना बडा रूप ले सकती है, जिसके लिए तैयारियां बहुत अधिक महत्वपूर्ण है। एचपी सिटी ने बताया कि ऐसी परिस्थितियों के दौरान सभी अधिकारी एवं कर्मचारी ड्यूटी में दंगा निरोधी उपकरणों से लैस होकर रहेगें ताकि यदि कोई असामाजिक तत्व सौहार्द एवं शान्ति व्यवस्था को प्रभावित करने का प्रयास करता है तो पुलिस की तैयारियों के मद्देनजर उसका प्रयास विफल हो और स्थिति सामान्य रहे।


इस दौरान पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा सभी को विभिन्न एन्टी रायट इक्विपमैन्ट्स के बारे में जानकारी दी तथा ड्रिल का अभ्यास किये जाने से पूर्व स्वयं के द्वारा उपकरणों का डैमो दिया गया । दंगा नियंत्रण अभ्यास के दौरान मौजूद पुलिस बल को आपात स्थिति में आग पर काबू पाने और खुद का बचाव करने के तरीके बताए गये। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, प्रतिसार निरीक्षक एवं जनपद की समस्त थाना/शाखा प्रभारी सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।


Full View


Tags:    

Similar News