लापरवाही पर कप्तान का बड़ा एक्शन- पूरी चौकी को किया सस्पेंड

इस हादसे का मामला पुलिस ने थाने में दर्ज कराया था और मामले की जांच शुरू कर दी गई थी।;

Update: 2025-01-12 07:05 GMT

बहराइच। पुलिस अधीक्षक की ओर से लापरवाही और अनुशासनहीनता को लेकर की गई बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत पूरी चौकी को सस्पेंड कर दिया गया है। एक साथ सात पुलिस कर्मियों के निलंबन से विभाग में हड़कंप मच गया है।

शनिवार को पुलिस अधीक्षक रामनयन सिंह की ओर से लापरवाही एवं अनुशासनहीनता के मामले को लेकर लिए गए बड़े एक्शन में पुलिस चौकी इंचार्ज समेत 7 पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि आईजी अमित पाठक जालिम नगर पुलिस चौकी पर ट्रक चढ़ने के मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक के साथ जांच करने के लिए घटना स्थल पर पहुंचे थे।

इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने पूरी चौकी को सस्पेंड करने का फरमान जारी किया है। एक साथ-साथ पुलिस कर्मियों के निलंबन से महकमें में हड़कंप मच गया है।

जानकारी मिल रही है कि मोतीपुर थाना क्षेत्र की जालिम नगर पुलिस चौकी पर दो-तीन जनवरी की रात ट्रक चढ़ गया था। परिणाम स्वरुप फूंस के मकान में संचालित चौकी पूरी तरह से ध्वस्त हो गई थी। इस हादसे का मामला पुलिस ने थाने में दर्ज कराया था और मामले की जांच शुरू कर दी गई थी।

इस मामले को लेकर आईजी अमित पाठक ने बृहस्पतिवार को पुलिस अधीक्षक रामनयन सिंह के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया। मामले में संदिग्धता मिलने पर पुलिस अधीक्षक ने कार्यवाही करने का निर्णय लिया और चौकी इंचार्ज दिनेश कुमार, हेड कांस्टेबल नरसिंह, रामानंद, राम सुमेर, सिपाही गौरव कुमार, धर्मजीत और अवनीश कुमार को निलंबित कर दिया।Full View

Tags:    

Similar News