परिवार का खाकी से ताल्लुक- बदमाशों को कड़ा मैसेज- कौन है यह चौकी प्रभारी
उपनिरीक्षक गणेश शर्मा कौन हैं, और कहां पर तैनात हैं, जानने के लिये पढ़िये खोजी न्यूज की यह खबर...;
मुजफ्फरनगर। जब छोटा बच्चा होता है तो वह अपने पापा को देखकर कहता है कि मैं भी पापा जैसा बनूंगा, ऐसा बहुत लोगों ने अपने घर में भी बच्चों को बोलते हुए सुना होगा। ऐसा ही एक बच्चा, जिसका नाम गणेश शर्मा, अपने पिता और चाचा के बदन पर खाकी वर्दी देखकर वह भी कहता था कि मैं भी पुलिस वाला बनूंगा। हुआ भी ऐसा ही। पहले प्रयास में ही यूपी पुलिस की दरोगा भर्ती की परीक्षा का पासआउट कर वह साल 2015 बैच के उपनिरीक्षक बने। बस फर्क इतना है कि पापा दरोगा के पद से रिटायर हुए और बेटा दरोगा के रूप में यूपी पुलिस में ही भर्ती हुआ। उपनिरीक्षक गणेश शर्मा मुजफ्फरनगर जिले के कई थानों पर तैनात और कई चौकियों के प्रभारी रह चुके हैं। उपनिरीक्षक गणेश शर्मा कौन हैं, और कहां पर तैनात हैं, जानने के लिये पढ़िये खोजी न्यूज की यह खबर...
गणेश शर्मा का जन्म उत्तर प्रदेश के जनपद बुलन्दशहर के जमनाठेर गांव के निवासी जयप्रकाश शर्मा के परिवार में हुआ था, जो अपने पिता जयप्रकाश के छोटे पुत्र हैं। गणेश शर्मा की इंटरमीडिएट तक की शिक्षा गांव के ही इंटर कॉलेज सहकारी नगर से पूरी हुई। इसके बाद उन्होंने बुलन्दशहर के डीएवी इंटर कॉलेज में ग्रेजुएशन की पढ़ाई हेतु दाखिल लिया और वहां से स्नातक की डिग्री हासिल की। वर्ष 2011 में गणेश शर्मा ने यूपी पुलिस के दरोगा की भर्ती के लिये परीक्षा दी और पासआउट हो गये लेकिन किसी कारणवश लेट हुई भर्ती का रिजल्ट आया और गणेश शर्मा बन गये साल 2015 बैच के दरोगा।
उपनिरीक्षक गणेश शर्मा के पिता जयप्रकाश शर्मा और उनके एक चाचा यूपी पुलिस में दरोगा के पद से रिटायर हुए हैं। गणेश शर्मा का अपने पिता को देखते हुए खाकी वर्दी से लगाव रहा, इसी का नतीजा रहा कि वह भी आज अपने बदन पर खाकी वर्दी पहनकर बदमाशों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रहे हैं। गणेश शर्मा की पहली पोस्टिंग कानपुर नगर जिले में हुई, जहां पर उन्होंने थाना महाराजगंज, थाना फजलगंज पर रहते हुए पुलिसिंग की। वहां से गैर जनपद स्थानांतरण होने के बाद उनकी मुजफ्फरनगर जिले में एंट्री होती है।
मुजफ्फरनगर में आने के बाद गणेश शर्मा को थाने भोपा पर तैनात कर दिया जाता है। इसके बाद गणेश शर्मा 11 महीने तक कस्बा चौकी के इंचार्ज तो 11 महीने तक मोरना चौकी के प्रभारी के रूप में पुलिसिंग करते रहे। भोपा थाना के अलावा थाना जानसठ, थाना भौराकलां कार्यरत रहे। थाना बुढ़ाना की चौकी गढ़ी और पहले कोतवाली की चौकी अब थाना खालापार की चौकी वहलना पर 6 महीने तक तैनात रहते हुए पुलिसिंग की। इसके पश्चात गणेश शर्मा को करीब 6 माह पूर्व थाना खालापार की चौकी किदवईनगर का प्रभारी बनाया गया।
किदवईनगर चौकी प्रभारी गणेश शर्मा ने चार वर्ष से लापता एचएस वारंटी को उसके मकान पीर वाली गली लुसाना रोड शफीपुर पट्टी कस्बा बुढाना थाना बुढाना मुजफ्फरनगर से अरेस्ट किया। अरेस्ट किये गये आरोपी का नाम फिरोज उर्फ शिब्बू पुत्र नूर खां निवासी महताब टैन्ट वाली गली मौहल्ला किदवईनगर थाना खालापार जनपद मुजफ्फरनगर हाल पता पीर वाली गली लुसाना रोड शफीपुर पट्टी कस्बा बुढाना थाना बुढाना मुजफ्फरनगर उम्र करीब 30 वर्ष है। आरोपी फिरोज के खिलाफ कोतवाली नगर और थाना नई मंडी पर चोरी, हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमे पंजीकृत हैं।
थाना खालापार की किदवईनगर चौकी इंचार्ज गणेश शर्मा कहते हैं कि उनकी प्राथमिकता अपराध पर अंकुश लगाना और चौकी पर अपने फरियाद लेकर आने वाले फरियादी की समस्या का समाधाना करना है। अपराधियों को लेकर गणेश शर्मा अपराधियों को संदेश देते हुए कहते हैं कि अपराधी या तो अपराध छोड़ दें वरना किदवईनगर छोड़ दें। अगर कोई अपराध करेगा तो उसकी कतई बख्शीश नहीं की जायेगी।