लॉरेंस बिश्नोई पर इनाम रखने वाले की दी गई डेढ़ करोड़ की सुपारी!

उन्होंने बताया है कि मेरे पास यह जानकारी आई है कि लॉरेंस बिश्नोई के चमचों ने अब मेरी सुपारी दी है।

Update: 2024-10-27 07:49 GMT

नई दिल्ली। गुजरात की जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई पर एक करोड़ 11 लाख 11 हजार 111 रुपए का इनाम रखकर चर्चाओं में आए क्षत्रिय करणी सेना के प्रमुख राज शेखावत अब खुद संकट में पड़ गए हैं। लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने उनके नाम की सुपारी दी है।

गुजरात की जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करने पर संबंधित पुलिसकर्मी को एक करोड़ 11 लाख 11 हजार 111 रुपए का इनाम देने की घोषणा करके चर्चाओं में आए क्षत्रिय करणी सेना के प्रमुख राज शेखावत ने अपनी जान को खतरा बताते हुए आरोप लगाया है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने बिहार में उनके नाम की सुपारी दी है। उन्होंने आरोप लगाया है कि बिहार के सीवान के रहने वाले ओसामा खान को उनकी सुपारी के तौर पर डेढ़ करोड रुपए दिए गए हैं बाकी रुपए काम होने के बाद दिए जाएंगे।

उन्होंने कहा है कि जब मैंने लॉरेंस बिश्नोई और उसके चमचों का विरोध किया तो मुझे कई सारी धमकियां मिली, जिसके चलते लॉरेंस बिश्नोई के चमचों ने मुझे जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने बताया है कि मेरे पास यह जानकारी आई है कि लॉरेंस बिश्नोई के चमचों ने अब मेरी सुपारी दी है।Full View

Tags:    

Similar News