लिफ्ट में बच्चे को काटने वाले कुत्ते की मालकिन पर हुआ इतना जुर्माना

लिफ्ट के भीतर जाते समय बच्चे को काटने वाले कुत्ते की मालकिन के ऊपर हजारों रुपए का जुर्माना लगाया गया है।

Update: 2022-09-07 12:03 GMT

गाजियाबाद। लिफ्ट के भीतर जाते समय बच्चे को काटने वाले कुत्ते की मालकिन के ऊपर हजारों रुपए का जुर्माना लगाया गया है। कुत्ते की मालकिन ने अपने जानवर का नगर निगम में ना तो पंजीकरण कराया था और ना ही कुत्ते का टीकाकरण हुआ था।

गाजियाबाद की सोसाइटी में लगी लिफ्ट के भीतर बच्चे को कुत्ते द्वारा काटे जाने का मामला तूल पकड़ गया है। पीड़ित बच्चे की मां की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के बाद नगर निगम की टीम सोसाइटी में रहने वाली कुत्ते की मालिक पूनम के फ्लैट पर पहुंची और उनसे कुत्ते के पंजीकरण के दस्तावेज मांगे। लेकिन वह पंजीकरण का कोई प्रमाण उपलब्ध नहीं करा सकी।

पीड़ित बच्चे की मां की ओर से दर्ज कराई गई रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि कुत्ता पहले भी कई लोगों को काटकर अपना निशाना बना चुका है। इस बाबत नगर निगम के डॉ अनुज का कहना है कि बच्चे को काटने वाला कुत्ता स्वस्थ है और सीसीटीवी कैमरे के वीडियो को देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि वह हमलावर प्रवृत्ति का है। इसलिए बिना किसी गतिविधि के उसके द्वारा लिफ्ट में जा रहे बच्चे के ऊपर हमला किया है।

अपर मुख्य पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी डॉ अनुज कुमार ने बताया है कि कुत्ते का पंजीकरण नहीं कराने के लिए पूनम के ऊपर 5000 रूपये का जुर्माना लगाया गया है। इसलिए जुर्माने से बचने को सभी लोग अपने कुत्ते का पंजीकरण नगर निगम से अवश्य करा लें क्योंकि यह अनिवार्य है।

Tags:    

Similar News