जिसे मरा समझा वह गर्लफ्रेंड संग मिला- मंसूरपुर का मोंटी मिला जिंदा

मंसूरपुर के जिस मोंटी को परिजनों द्वारा मरा हुआ बताया जा रहा था वो गर्लफ्रेंड के साथ घूमता मिला।

Update: 2023-09-14 05:46 GMT

मेरठ। जनपद के दौराला थाना क्षेत्र के पबरसा से होकर बहने वाले नाले में मिली युवक की सिर कटी लाश पुलिस के लिए एक बार फिर से बड़ा सिरदर्द बन गई है क्योंकि इस लाश को मंसूरपुर थाना क्षेत्र के नौना गांव निवासी जिस युवक मोंटी की होना बताया जा रहा था वह चंडीगढ़ में अपनी गर्लफ्रेंड के साथ घूमता हुआ मिला है। दरअसल जनपद के दौराला थाना क्षेत्र के पबरसा इलाके में बहने वाले नाले के भीतर से पुलिस द्वारा बीते दिनों एक सिर कटी लाश बरामद की गई थी। मृतक की शिनाख्त कराने के लिए पुलिस द्वारा पांच राज्यों के 1626 सोशल मीडिया ग्रुप के माध्यम से पुलिस द्वारा लाश की फोटो शेयर की गई थी।

बुधवार को मंसूरपुर पुलिस ने मोंटी के परिजनों को लाश की शिनाख्त के लिए थाने में बुलाया था। क्योंकि 28 अगस्त को मोंटी गांव की ही एक लड़की को लेकर फरार हो गया था लड़की के परिवार वालों ने उसके अपहरण की रिपोर्ट मंसूरपुर थाने में दर्ज कराई हुई है उधर मोंटी के परिजनों ने भी उसकी गुमशुदा की थाने में दर्द कर रखी है। मेरठ पहुंचे परिवार वालों ने लाश के नाखून मुड़े देखकर उसे अपने बेटे मोंटी की समझ लिया था, जिसके चलते पुलिस भी निश्चित हो गई थी कि चलो मृतक की पहचान हो गई है। पुलिस ने सर कटी ला स मोंटी के परिजनों को सौंप दी थी।


लेकिन मंसूरपुर के जिस मोंटी को परिजनों द्वारा मरा हुआ बताया जा रहा था वह चंडीगढ़ में देर रात अपनी उस गर्लफ्रेंड के साथ घूमता हुआ मिला है जो मोंटी के गांव की ही रहने वाली है। मंसूरपुर पुलिस अब चंडीगढ़ में मोंटी की लोकेशन मिलने के बाद वहां पर पहुंच गई है। पुलिस लोकेशन को ट्रेस करते हुए मोंटी तक पहुंची और उसे बरामद करके मंसूरपुर ला रही है। दौराला इंस्पेक्टर संजय शर्मा ने बताया है कि सिर कटी लाश मोंटी के परिजनों को सौंप दी गई थी, लेकिन उन्होंने इसकी गलत पहचान की है। इसलिए लाश को अब वापस मेरठ लाया जा रहा है।

Full View

Tags:    

Similar News