दरोगा की बाइक पर नम्बर प्लेट थी अधूरी तो एसएसपी ने काट दिया चालान

दरोगा की बाइक पर नंबर प्लेट पर रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं था जिस पर नाराज एसएसपी अजय कुमार ने दरोगा की बाइक का चालान काट दिया

Update: 2022-04-07 03:06 GMT

प्रयागराज। शाम के समय पैदल गश्त पर निकले एसएसपी प्रयागराज अजय कुमार पांडे ने ट्रैफिक के दरोगा की बाइक पर रजिस्ट्रेशन नंबर अधूरा देखते ही उसकी बाइक का चालान कर दिया , और चेतावनी दी कि रजिस्ट्रेशन नंबर की जगह अगर किसी भी बाइक पर पुलिस एडवोकेट, पत्रकार, प्रधान या अन्य कुछ भी लिखा हुआ मिलेगा तो चेकिंग अभियान चलाकर पुलिस ऐसे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करेगी।


गौरतलब है कि नवरात्रि एवं रमजान के पर्व को देखते हुए प्रयागराज पुलिस एसएसपी अजय कुमार पांडे खुद शाम के समय अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पैदल गश्त करते हैं । कल शाम एसएसपी प्रयागराज अजय कुमार पांडे थाना धूमनगंज के कालिंदीपुरम तिराहा से पैदल निकल रहे थे तभी उनकी नजर एक बाइक पर पड़ी। इस बाइक जिस पर रजिस्ट्रेशन नंबर अधूरा पड़ा हुआ था। इसको देख कर एसएसपी ने नाराजगी जताई। जैसे ही बाइक को चेक किया गया तो पता चला कि यह बाइक सरकारी है तथा ट्रैफिक के दरोगा जवाहर सिंह के सुपुर्द है तो इस पर एसएसपी ने उसकी बाइक का 5 हजार रुपये का चालान करा दिया।


एसएसपी की कार्यवाही यही नहीं तक नही रुकी । उन्होंने ट्रैफ़िक नियमों का उल्लंघन करने वाले दारोगा जवाहर एवं सरकारी गाड़ियों का रख रखाव करने वाले इंस्पेक्टर नागेन्द्र मिश्रा को व्यक्तिगत पत्रावली पर कठोर चेतावनी अंकित करने के भी निर्देश दिए है। इस कार्यवाही से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।

एसएसपी अजय कुमार पांडेय ने स्पष्ट निर्देश दिए है कि पहले चरण में ट्रैफ़िक नियमों की धज्जियाँ उड़ाने वाले POLICE, HIGH COURT, ADVOCATE, अधिवक्ता, प्रधान, प्रेस, पत्रकार, मीडिया और जाति सूचक शब्द आदि लिखे गए वाहनों को विशेष टार्गेट करके प्रवर्तन (enforcement) की कड़ी कार्यवाही की जाएगी। ताकि, आम जनमानस स्वतः ही ट्रैफ़िक नियमों का पालन करने को प्रेरित हों।

Tags:    

Similar News