खुला महिला की अधजली लाश का रहस्य- परिजन ही निकले कातिल

महिला की अधजली लाश मिलने के मामले को आखिर पुलिस ने खोल दिया है।

Update: 2021-02-16 12:04 GMT

संतकबीरनगर। महिला की अधजली लाश मिलने के मामले को आखिर पुलिस ने खोल दिया है। पुलिस को पहले से ही आशंका थी कि महिला की हत्या कर शव को लाकर फेंका गया है और फिर उसे जलाने की वारदात की गई है। पुलिस ने जब एक के बाद एक राज से पर्दा हटाना शुरू किया, तो वारदात उजागर हो गई और आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गये।

संतकबीरनगर के एसपी डाॅ. कौस्तुभ ने बताया कि विगत 4 फरवरी को संतकबीरनगर के थाना धनघटा क्षेत्र में एक महिला की अधजली लाश बरामद हुई थी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। पुलिस को शक था कि महिला की कहीं और हत्या करके उसके शव को धनघटा क्षेत्र में लाकर फेंका गया है और फिर उसे जलाने का प्रयास किया गया है। पुलिस ने इस मामले में आसपास के थानों की पुलिस को भी अलर्ट कर दिया था और घटना के पटाक्षेप के लिए पुलिस की कार्रवाई जारी थी। एसपी डाॅ. कौस्तुभ ने बताया कि जीतोड़ मेहनत करते हुए आज पुलिस ने इस ब्लाइंड घटना का पटाक्षेप कर दिया। 

पुलिस जांच में मृतका की पहचान रंजना यादव पुत्री कैलाश यादव निवासी गांव बेलगाड़ के रूप में हुई। पुलिस ने इस मामले में मृतका के पिता कैलाश यादव, भाई अजीत यादव, बहनोई सत्यप्रकाश यादव निवासी महोली व सीताराम यादव पुत्र रामशरण यादव को अरेस्ट कर लिया। उन्होंने बताया कि इस मामले में एक अपराधी वरूण तिवारी उर्फ चिंटू व एक अन्य को नामजद किया गया है, जिनकी शीघ्र ही तलाश कर ली जायेगी। उन्होंने बताया कि हत्यारोपियों से पूछताछ के बाद उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उन्हें जेल भेज दिया गया है। एसपी ने ब्लाइंड घटना का अनावरण करने वाली टीम को 10 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। वहीं पुलिस महानिरीक्षक द्वारा पुलिस टीम को 15 हजार का इनाम देने की घोषणा की गई है।

Tags:    

Similar News