लाखों रुपए की नगदी से भरे ATM को उखाड़कर पिकअप में लाद ले गए बदमाश

पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के सहारे बदमाशों तक पहुंचने की कोशिशें में लगी हुई है।

Update: 2024-01-08 08:36 GMT

आगरा। वातावरण में पसरे घने कोहरे एवं सर्द भरी रात का फायदा उठाते हुए बदमाश दो मंजिला मकान के नीचे लगे एटीएम को उखाड़ने के बाद उसे पिकअप में लादकर ले गए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे एसीपी सैंया और बैंक प्रबंधक भी बदमाशों की करतूत को देखकर हतप्रभ रह गए हैं। पुलिस आयुक्त ने भी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की और कर्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोपी थानेदार को लाइन हाजिर कर दिया है। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के सहारे बदमाशों तक पहुंचने की कोशिशें में लगी हुई है।

ताज नगरी आगरा में आगरा रोड पर दो मंजिला मकान के नीचे लगे स्टेट बैंक के एटीएम पर बदमाशों की नजर ठहर गई। कागारोल कस्बा स्थित बस स्टैंड के पास रहने वाले रामनिवास रावत के मकान में लगे स्टेट बैंक आफ इंडिया के एटीएम को उखाड़ने के लिए बदमाश सोमवार की तड़के तकरीबन पौने तीन बजे मौके पर पहुंचे।

मकान के प्रथम तल पर रहने वाले मालिक रामनिवास रावत ने आहट होने पर शोर भी मचाया, लेकिन बदमाशों के हथियारबंद होने की आशंका के चलते जब तक उन्होंने शोर मचाया, उस समय तक बदमाश मौके से भाग निकले। मकान मालिक ने तत्काल ही पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि बदमाश भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम को उखाड़ने के बाद उसे पिकअप में लड़ कर ले गए हैं। सूचना मिलते ही आसपास के थानों को मामले की जानकारी दी गई। मगर तमाम नाकेबंदी के बावजूद चोर पकड़ में नहीं आ सके।

एटीएम उखाड़ कर ले जाने की सूचना पर एसीपी सैया देवेश कुमार एवं बैंक प्रबंधक भी मौके पर पहुंच गए। शाखा प्रबंधक की ओर से पुलिस को एटीएम उखाड़ कर ले जाने की लिखित तहरीर दी गई है। पुलिस आयुक्त डॉ प्रीतिंदर सिंह ने कर्तव्यों में लापरवाही बरतने पर कागारोल थाने के प्रभारी जसबीर सिंह सिरोही को पुलिस लाइन में हाजिर होने का फरमान जारी किया है। एटीएम में तकरीबन 30 लाख रुपए होना बताए जा रहे हैं, पुलिस अब आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज चेक करते हुए बदमाशों तक पहुंचने के प्रयास कर रही है।

Tags:    

Similar News