पुलिस मुठभेड़ में घायल बदमाश हुआ फरार- बाद में खुद जा पहुंचा हॉस्पिटल

पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में बदमाश घायल हो गया। गोली लगने के बाद भी बदमाश मौके से फरार होने में कामयाब रहा।;

Update: 2021-10-17 08:43 GMT

प्रतापगढ़। पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में बदमाश घायल हो गया। गोली लगने के बाद भी बदमाश मौके से फरार होने में कामयाब रहा। शरीर में लगी गोली जब बदमाश को बुरी तरह से बेचैन किए रही तो वह अपना जीवन बचाने के लिए खुद बाईक पर सवार होकर हॉस्पिटल पहुंच गया। चिकित्सकों ने जब बदमाश के गोली लगी देखी तो पुलिस को सूचना दी गई। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ के बाद बदमाश को हिरासत में ले लिया।

दरअसल रविवार की देर रात प्रतापगढ़ में पुलिस की बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई। दोनों ओर से एक दूसरे पर गोलियां चलाई गई। प्रतापगढ़ पुलिस की गोली की चपेट में आकर जनपद प्रतापगढ़ के थाना लालगंज क्षेत्र के सागरासुंदरपुर निवासी बदमाश तौफीक पुत्र बाबू तारा घायल हो गया। घायल हुए बदमाश को जब तक प्रतापगढ़ पुलिस दबोचकर गिरफ्तार कर पाती उससे पहले ही बदमाश किसी तरह मौका तलाशकर कुंए के भीतर कूद गया और बाद में वहां से फरार हो गया। ठिकाने पर पहुंचने के बाद भी शरीर में लगी गोली जब बदमाश को बुरी तरह से परेशान करती रही तो वह खुद ही बाइक पर सवार होकर प्रयागराज के मंडलीय चिकित्सालय स्वरूप रानी नेहरू पहुंच गया। चिकित्सकों ने जब बदमाश के शरीर में गोली लगी हुई देखी तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने जब बदमाश से पूछताछ की तो उसने पुलिस के सामने सारा मामला उगल दिया। पुलिस की तहकीकात में पता चला कि बदमाश रविवार की देर रात प्रतापगढ़ में हुई पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया था।

इस संबंध में प्रतापगढ़ पुलिस को जानकारी प्राप्त हो गई है। बताया जा रहा है कि प्रतापगढ़ पुलिस तौफीक को पकड़ने के लिए शनिवार रात करीब दो बजे सगरा सुंदरपुर थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़ में गई तो पुलिस को देख तौफीक भागने लगा। पुलिस ने तौफीक को गोली मारी तो गोली लगने के बाद घायल तौफीक ने गांव के एक सूखे कुएं में छलांग लगा दी। पुलिस ने सोचा कि वह मर चुका होगा। उसे मरा समझ पुलिस वहां से चली गई। तौफीक को जब पता चला कि पुलिस गांव से जा चुकी है तो वह कुछ साथियों की मदद से कुएं से बाहर निकला। सीधे वह बाइक से प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल भर्ती होने आ गया।





Tags:    

Similar News