दारू के ठेके पर लूट करने वाले बदमाश के पैर में लगी पुलिस की गोली
इस बाबत ठेके के सेल्समैन विपिन कुमार पुत्र बचन सिंह निवासी दयालपुरम खतौली द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।
खतौली। दारू के ठेके पर लूट की घटना को अंजाम देने के बाद फरार हुए लुटेरे को पुलिस ने मुठभेड़ में लंगड़ा कर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने लुटेरे के कब्जे से लूट की घटना में इस्तेमाल की गई बाइक हथियार और नकदी भी बरामद कर ली है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी खतौली राम आशीष यादव के पर्यवेक्षण में जब प्रभारी निरीक्षक उमेश रोरिया थाने के उप निरीक्षक विक्रांत कुमार, उप निरीक्षक देवराज सिंह, उप निरीक्षक मोहित कुमार, हेड कांस्टेबल प्रवीण कुमार, कांस्टेबल किशोर कुमार, कांस्टेबल प्रवीण कुमार तथा कांस्टेबल मनीष कुमार के साथ ढाकपुरी मोड पर चेकिंग अभियान चला रहे थे तो इस दौरान बाइक पर सवार होकर आते हुए दिखाई दिए व्यक्ति को पुलिस ने टोर्च की रोशनी से रोकने का इशारा किया।
परंतु बाइक सवार रुकने की बजाय स्पीड बढ़ाकर जंगल की तरफ भागने लगा। मामला संदिग्ध जानकर पुलिस टीम भाग रहे बाइक सवार के पीछे लग गई। कुछ दूर जाने के बाद हड़बड़ाहट में बदमाश की बाइक स्लिप हो गई और जमीन पर गिरा बदमाश पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग करते हुए जंगल की तरफ भागने लगा। पीछा कर रही पुलिस ने बदमाश को सरेंडर की वार्निंग दी, लेकिन बदमाश पर कोई असर नहीं हुआ और वह लगातार पुलिस पर फायरिंग करता रहा। पुलिस ने जवाबी कार्यवाही में बदमाश की फायरिंग रेंज में घुसकर जब गोली चलाई तो वह बदमाश के पैर में जाकर लगी।
जमीन पर गिरे बदमाश को पुलिस ने दबोच लिया। बदमाश की पहचान जनपद मुजफ्फरनगर के थाना रतनपुरी क्षेत्र के गांव रायपुर नगली निवासी सीटू उर्फ अरविंद पुत्र गजे सिंह के रूप में की गई है। पुलिस ने बदमाश के कब्जे से ₹3200 नकद, बाइक तथा 315 बोर का एक तमंचा तथा एक जिंदा व एक खोखा कारतूस बरामद किया है। सीओ खतौली राम आशीष यादव ने बताया है कि पकड़े गए बदमाश ने ग्राम फहीमपुर स्थित देसी शराब के ठेके पर अपने एक साथी के साथ सेल्समैन से लूट की घटना को अंजाम दिया था। इस बाबत ठेके के सेल्समैन विपिन कुमार पुत्र बचन सिंह निवासी दयालपुरम खतौली द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।