मुठभेड़ में सपा नेता के घर डकैती में शामिल बदमाश को लगी गोली

गंगानगर पुलिस के साथ हुई बदमाशों की मुठभेड़ में 25000 रूपये का इनामी बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया है।

Update: 2022-12-20 05:53 GMT

मेरठ। गंगानगर पुलिस के साथ हुई बदमाशों की मुठभेड़ में 25000 रूपये का इनामी बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया है। जिसकी शिनाख्त सपा नेता के घर बड़ी डकैती में शामिल बदमाश के रूप में की गई है। बदमाश के पास से घटना में प्रयुक्त किया गया पिस्टल, स्कूटी और हजारों रुपए की नगदी भी बरामद की गई है।

मंगलवार को जनपद मेरठ की गंगा नगर थाना पुलिस की बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई। मुखबिर की सूचना पर चेकिंग अभियान चला रही पुलिस ने जब सामने से आ रहे बदमाशों को रुकने का इशारा किया तो वह पुलिस दल के ऊपर गोली चलाते हुए वहां से भागने लगे। पुलिस ने खुद का बचाव करते हुए जब जवाबी कार्रवाई की तो एक बदमाश पैर में गोली लगने की वजह से लंगड़ा होकर जमीन पर गिर पड़ा, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के हत्थे चढ़े बदमाश की पहचान मेरठ के वेदव्यासपुरी निवासी 25000 रूपये के इनामी विशाल पुत्र इंद्रपाल के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार किया गया बदमाश पिछले दिनों 15 नवंबर को मेरठ के गंगानगर स्थित अमन विहार में सपा नेता श्रवण चौधरी के घर पड़ी डकैती की वारदात में शामिल रहा था। पुलिस को बदमाश के कब्जे से डकैती की वारदात में इस्तेमाल की गई पिस्टल, स्कूटी और 30000 रूपये की नकदी बरामद हुई है। घायल हुए बदमाश को फिलहाल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Tags:    

Similar News