मंदिर पर हमले का मास्टरमाइंड गिरफ्तार- निकला पन्नू का करीबी

इससे पहले पुलिस द्वारा तीन आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है।

Update: 2024-11-10 09:37 GMT

नई दिल्ली। कनाडा स्थित हिंदू मंदिर पर हमला करने के आरोपी की गिरफ्तारी की गई है, हमले का मास्टरमाइंड होना बताए जा रहे आरोपी को खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू का करीबी होना बताया गया है।

कनाडा के ब्राम्पटन स्थित हिंदू मंदिर पर हमला करने के मामले में की गई चौथी गिरफ्तारी में हमले के मास्टरमाइंड को अरेस्ट किया गया है, जिसकी पहचान ब्राम्पटन के रहने वाले 35 वर्षीय इंद्रजीत गोसाल के रूप में की गई है और वह खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू का करीबी है।

पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में पता चला है कि ग्रेटर टोरंटो में हिंदू मंदिर पर हमला करने का प्लान गिरफ्तार किए गए इंद्रजीत ने ही तैयार किया था।

गिरफ्तारी के बाद उसे कोर्ट में हाजिर होने का निर्देश देकर अदालत ने रहमदिली दिखाते हुए उसे छोड़ भी दिया है। इससे पहले पुलिस द्वारा तीन आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है।

अरेस्टिंग के बाद हिदायत देते हुए छोड़ा गया इंद्रजीत घोषाल सिख फॉर जस्टिस के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू का दाहिना हाथ होना बताया गया है। हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद वही रेफरेंडम से जुड़े काम देख रहा है।Full View

Tags:    

Similar News