पीड़ित की खोई हुई रकम मिली वापस- पुलिस का अदा किया धन्यवाद
साइबर सेल की त्वरित कार्यवाही का परिणाम, शिकायकर्ता से धोखाधडी कर उनसे ठगी की गई धनराशि से 99,850/- रुपये वापस कराए गये।
शामली। एसपी अभिषेक के निर्देशन में जनपद शामली की साइबर सेल की त्वरित कार्यवाही का परिणाम, शिकायकर्ता से धोखाधडी कर उनसे ठगी की गई धनराशि से 99,850/- रुपये वापस कराए गये। अपनी खोई हुई रकम को वापस पाकर पीड़ित ने शामली पुलिस का धन्यवाद अदा किया।
गौरतलब है कि रतन सिंह निर्वाल पुत्र धर्मपाल सिंह निवासी टीचर कॉलोनी थाना कोतवाली शामली जनपद शामली द्वारा शिकायत की गयी थी कि दिनांक 18.07.2022 को उनके द्वारा गूगल पर प्राप्त टोल फ्री नम्बर पर कॉल के जरिये अज्ञात फ्रॉड व्यक्ति द्वारा धोखाधडी कर उनके खाते से 02 बार के ट्रांजेक्शन में करीब 1,98,220/- रूपये की धोखाधडी की गई थी। जिसके सम्बन्ध में वादी द्वारा साइबर सेल शामली को सूचना दी गई जिस पर साइबर सेल शामली द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए फ्रॉड के बैंक अकाउंट को डेबिट फ्रीज कराते हुए वादी को ठगी धनराशि से 99,850/- रूपये उनके खाते में वापस कराने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है। साथ शेष धनराशि की रिकवरी हेतु भी साइबर सेल निरन्तर प्रयासरत है शीघ्र ही रिकवरी कर ली जायेगी। पुलिस द्वारा की गई इस तत्परता कार्यवाही के लिए रतन सिंह (जिलाध्यक्ष आम आदमी पार्टी) उपरोक्त द्वारा एसपी अभिषेक एवं साइबर सेल शामली का आभार व्यक्त किया है।