पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में लंगडा हुए दरोगा ने चखा गोली का स्वाद

जनपद से अपराधियों के सफाये में लगी थाना हाफिजपुर पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़ में दरोगा

Update: 2022-07-12 10:29 GMT

हापुड। पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर के निर्देश पर जनपद से अपराधियों के सफाये में लगी थाना हाफिजपुर पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़ में दरोगा को घायल कर गिरफ्तार कर लिया है। वांछित चल रहे दरोगा के पास से बाइक एवं नकदी के अलावा असलहा बरामद किया गया है।

मंगलवार को जनपद की थाना हाफिजपुर पुलिस एसओजी टीम के साथ पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर के निर्देश पर थानाक्षेत्र में कानून और शांति व्यवस्था के मद्देनजर चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान बाइक पर सवार होकर आ रहे युवक को पुलिस द्वारा जांच पड़ताल के लिए रुकने का इशारा किया गया तो वह पुलिस पर फायरिंग करते हुए बाइक मोडकर वहां से भागने लगा। पुलिस ने मामला संदिग्ध जानकर भाग रहे युवक का पीछा किया। इस दौरान दोनों तरफ से फायरिंग हुई। इसी बीच पुलिस की एक गोली बाइक पर सवार होकर भाग रहे युवक के पैर में जा लगी, जिससे वह लंगड़ा होकर जमीन पर गिर पड़ा।


पुलिस को युवक ने अपना नाम प्रिंस उर्फ दरोगा पुत्र जोगराज निवासी ग्राम भोजपुरी पट्टी थाना भोजपुर जनपद गाजियाबाद बताया। पुलिस ने घायल हुए बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

हाफिजपुर थाना अध्यक्ष ने बताया है कि गिरफ्तार किए गए बदमाश के खिलाफ थाना हाफिजपुर में लूट तथा थाना कंकरखेड़ा में एक अन्य मामला दर्ज हैं। इन दोनों ही मामलों में बदमाश फरार चल रहा था।

Tags:    

Similar News