नाम निकालने के लिए दरोगा ले रही थी रिश्वत- टीम ने पकड़ लिया रंगेहाथ
इसी बीच एंटी करप्शन की टीम ने रिश्वत लेते हुए महिला दरोगा को रंगेहाथों पकड़ लिया।;
वाराणसी। दहेज उत्पीड़न के मामले में व्यक्तियों के नाम निकालने के एवज में महिला दरोगा ने कुछ रुपए मांगे थे। महिला दरोगा को धूस लेते हुए एंटी करप्शन की टीम ने पकड़ लिया।
शिकायतकर्ता का आरोप है कि विपक्षी ने परिवार के दहेज उत्पीड़न के केस में अन्य सदस्यों को झूठा फंसा दिया है। इस मुकदमे की विवेचन महिला दरोगा अनोभा तिवारी थी। इस मामले से नाम हटाने के लिए महिला दरोगा 10 हजार मांगने लगी, इसके बाद शिकायतकर्ता ने एंटी करप्शन की टीम से शिकायत कर दी। शिकायतकर्ता बुधवार को महिला दरोगा के पास चौकी पर ही रुपए लेकर गया था। इसी बीच एंटी करप्शन की टीम ने रिश्वत लेते हुए महिला दरोगा को रंगेहाथों पकड़ लिया।