प्रधान को हड़काते हुए बोल दरोगा- मेरी सेटिंग ऐसी फोन पर MLA बाथरूम...
जिस महिला के साथ मारपीट हुई उसे भी पुलिस ने थाने में बिठा लिया।
झांसी। रुपए के लेनदेन को लेकर ग्राम प्रधान और चौकी इंचार्ज दरोगा के बीच हुए विवाद के दौरान मामला इस कदर पहुंच गया कि दरोगा ने चौकी इंचार्ज को कह डाला कि मेरा ट्रांसफर कराने का किसी में दम नहीं है, मेरी सेटिंग ऐसी है कि एक फोन पर विधायक पतलून में बाथरूम कर देंगे।
दरअसल सोशल मीडिया पर तीन ऑडियो वायरल हो रहे है, जिसे बराठा के ग्राम प्रधान पंकज कुमार गौतम और पारीछा चौकी इंचार्ज आदेश राणा के बीच हुए विवाद का होना बताया जा रहा है।
प्रधान ने तीन ऑडियो जारी करते हुए चौकी इंचार्ज दरोगा आदेश राणा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि बराठा गांव में कुछ दिन पहले दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई थी। इस मामले को लेकर ग्राम प्रधान पंकज कुमार गौतम एक पक्ष को साथ लेकर चौकी पर पहुंच गए।
आरोप है कि दरोगा अशोक राणा ने ग्राम प्रधान को बुलाकर कहा कि अगर कार्यवाही कराना चाहते हो तो ₹10000 दिलवा दीजिए। मैंने पैसे दिला दिए। बाद में दोनों पार्टियों को चौकी पर बुलाकर दरोगा ने बैठा लिया। जिस महिला के साथ मारपीट हुई उसे भी पुलिस ने थाने में बिठा लिया।
जब ग्राम प्रधान थाने पहुंचे और दरोगा से कहा कि यह गलत है तो दरोगा ने कहा कि प्रधान जी ज्यादा होशियारी मत दिखाओ, दोनों पार्टियों को जेल भेजूंगा, इसके बाद रुपए वापस मांगने पर भड़के दरोगा ने गाली गलौज करते हुए कहा कि किसी से भी यह बात नहीं कहना कि दरोगा को पैसे दिए हैं, नहीं तो कटटे के केस में जेल भेज दूंगा। मामला सामने आने के बाद वारिक पुलिस अधीक्षक ने बड़ा गांव थाना अध्यक्ष से इस पूरे मामले की रिपोर्ट तलब की है।