रखवाली कर रहे किसान को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया- मचा हड़कंप
45 वर्षीय लोचन उर्फ वकील अपने खेत पर ही कमरा बनाकर फ़सलो की रखवाली के लिए वहीं पर रहता था।
बरेली। खेत की रखवाली कर रहे किसान को हमलावरों ने पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जला दिया। खेत में बने कमरे के भीतर किसान का जला हुआ शरीर मिलने पर परिजनों मैं बुरी तरह से कोहराम मच गया। किसान को जिंदा जलाने की वारदात की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने किसान के जले हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फरीदपुर थाना क्षेत्र के गांव करनपुर का रहने वाला 45 वर्षीय लोचन उर्फ वकील अपने खेत पर ही कमरा बनाकर फ़सलो की रखवाली के लिए वहीं पर रहता था।
शनिवार की रात भी वह घर से खाना खाने के बाद खेत में खड़ी फसल की निगरानी के लिए कोठरी में सोने के लिए गया था। रात में किसी समय अज्ञात व्यक्तियों द्वारा पेट्रोल डालकर उसे जिंदा जला दिया और कोटरी के दरवाजे की कुंडी बाहर से बंद कर के आरोपी फरार हो गए।
रविवार की सवेरे जब किसान नाश्ते पानी के लिए घर नहीं पहुंचा तो चिंतित हुई भाभी उसे देखने के लिए खेत पर पहुंची। जैसे ही भाभी ने कोठरी की कुंडली खोली तो लोचन अंदर जला हुआ पड़ा था। इस नजारे को देखते ही भाभी की बुरी तरह से चीख निकल गई। ग्रामीणों द्वारा दी गई सूचना पर सीओ फरीदपुर गौरव सिंह और इंस्पेक्टर दयाशंकर पुलिस फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल की छानबीन करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।