खेत में चल रही थी मौत का सामान बनाने की फैक्ट्री- आधी रात पहुंच गई पुलिस

गन्ने के खेत में गुपचुप रूप से मौत का सामान बनाया जा रहा था। मामले की जानकारी पुलिस को मिली।

Update: 2021-03-08 08:46 GMT

शाहजहांपुर। गन्ने के खेत में गुपचुप रूप से मौत का सामान बनाया जा रहा था। मामले की जानकारी पुलिस को मिली, तो आधी रात को घने अंधेरे में पुलिस मौके पर पहुंच गई और शातिर आरोपी को अरेस्ट कर लिया। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में बने अधबने शस्त्र भी बरामद किये हैं।

एसपी एस. आनंद के दिशा-निर्देशन में पुलिस लगातार अपराधियों पर शिकंजा कस रही है। इसी कड़ी में आज थाना जैतीपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली। पुलिस को देर रात्रि लगभग एक बजे सूचना मिली कि ग्राम नौगवा के सामने स्थित गन्ने के खेत में मौत का सामान बनाने की फैक्ट्री चलाई जा रही है। मामले की सूचना पर पुलिस अलर्ट हो गई और रात्रि में ही मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मौके से आरोपी नेगपाल पुत्र रामलाल निवासी ग्राम शिवनगर थाना जैतीपुर जनपद शाहजहांपुर को अरेस्ट कर लिया। पुलिस ने मौके से देशी रायफल, दो बंदूक, एक पौनिया, 1 तमंचा, एक अर्द्धनिर्मित तमंचा समेत मौत का सामान बनाने के उपकरण बरामद किये। आरोपी के विरूद्ध पूर्व में भी आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। वह पूर्व में भी अवैध रूप से शस्त्रों का निर्माण करने के आरोप में जेल जा चुका है। पुलिस पूछताछ में पता चला कि आरोपी अवैध शस्त्र बनाकर उन्हें आसपास के क्षेत्रों में सप्लाई करता था और मोटी धनराशि कमाता था। आरोपी को अरेस्ट करने वाली टीम में थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सहरावत, एसआई संजीव कुमार, एसआई रूखसार खान, कांस्टेबल जगत सिंह, प्रशान्त महालवार, विशाल अष्टवाल, गौरख तोमर आदि शामिल रहे।

Tags:    

Similar News