सैंपल दिखाने आए ड्राइवर की छाती में गोली मारकर हत्या

पॉलिथीन होलसेलर के ड्राइवर की छाती में गोली मारकर हत्या कर दी गई है;

Update: 2021-10-07 09:23 GMT

रोहतक। गुरुग्राम के पॉलिथीन होलसेलर के ड्राइवर की छाती में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के इटावा के रहने वाले सुनील के रूप में हुई है। कार की पिछली सीट पर खून से लथपथ हालत में मिले ड्राइवर के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

हरियाणा के रोहतक जनपद में गुरुग्राम के पॉलिथीन होलसेलर के ड्राइवर की छाती में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। वारदात रोहतक में सिंभली-भंभेवा रोड पर अंजाम दी गई है। राहगीरों ने सड़क किनारे कार को लावारिस हालत में खड़ी देखने के बाद पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने एफएसएल टीम को मौके पर बुलाकर जरूरी साक्ष्य जुटाए और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। मरने वाले की पहचान सुनील के रूप में हुई है जो उत्तर प्रदेश के इटावा शहर का रहने वाला था। मरने वाले के परिवार और कंपनी मालिक को पुलिस की ओर से सूचना दे दी गई है। बताया जा रहा है कि कामध्ंाधा समाप्त करने के बाद घर लौट रहे कुछ राहगीरों ने बुधवार की देर शाम सिंभली-भंभेवा रोड पर सड़क के बीच में एक कार खड़ी हुई देखी, मगर शाम का समय होने की वजह से सभी लोगों ने उसे अनदेखा किया और अपनी राह पर चले गए। बृहस्पतिवार की सवेरे भी जब वह कार वही पर ही खड़ी मिली तो आशंकित हुए ग्रामीणों ने कार के भीतर झांककर देखा तो पिछली सीट पर एक व्यक्ति का खून से लथपथ शव पड़ा हुआ था। उसके सीने में गोली मारी गई थी और कार की पिछली सीट पर भी खून बिखरा हुआ पड़ा था। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई रोहतक के एएसपी कृष्ण लोहचब शिवाजी कॉलोनी थाने की टीम के साथ मौके पर पहुंचे।



Tags:    

Similar News