मोबाइल लूटकर भाग रहा बदमाश पुलिस मुठभेड़ में हुआ लंगड़ा-साथी भी अरेस्ट
पुलिस ने लाल रंग की बाइक पर सवार होकर आ रहे दो युवकों को रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश-दिल्ली बॉर्डर के नजदीक मोबाइल लूटकर भाग रहे लुटेरों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। दोनों ओर से एक दूसरे को निशाना बनाते हुए दनादन गोलियां चली। इस दौरान एक बदमाश पैर में गोली लगने से लंगड़ा हो गया। जबकि दूसरे बदमाश को पुलिस ने घेराबंदी कर दबोच लिया। दोनों के कब्जे से पिस्टल और तमंचा बरामद किए गए हैं।
महानगर के इंदिरापुरम सीओ अभय मिश्रा के मुताबिक महानगर में आधी रात के बाद तकरीबन 2.00 बजे कौशांबी थाना क्षेत्र में स्थित पुलिया पर शांति और सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस तैनात थी। जांच कर रही पुलिस ने लाल रंग की बाइक पर सवार होकर आ रहे दो युवकों को रोकने का प्रयास किया तो दोनों बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी और मौके से फरार हो गए। कौशांबी पुलिस ने तुरंत ही सूचना देकर वैशाली चौकी प्रभारी को अलर्ट किया जो महानगर के शॉप्रिक्स मॉल के पास आते जाते वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। उधर पुलिया पर तैनात पुलिस भी फायरिंग कर फरार हुए बदमाशों के पीछे दौड़ पड़ी और वैशाली चौकी प्रभारी ने भी फोर्स के साथ बदमाशों की घेराबंदी कर ली। चारों तरफ से घिरने पर बदमाशों ने पुलिस दल के ऊपर दोबारा से फायरिंग की।
पुलिस की ओर से की गई जवाबी फायरिंग में एक बदमाश पैर में गोली लगने से लंगड़ा हो गया, जबकि उसके साथी को पुलिसकर्मियों ने दौड़कर पकड़ लिया। सीओ की ओर से बताया गया है कि घायल हुए बदमाश की पहचान समीर मलिक के तौर पर हुई है जबकि दूसरे की पहचान काशिफ के रूप में की गई है। पकड़े गए दोनों बदमाश मुरादनगर थाना क्षेत्र में मलिक नगर के रहने वाले हैं।
सीओ ने बताया है कि बदमाशों के कब्जे से दो मोबाइल बरामद हुए हैं जो उन्होंने बृहस्पतिवार की रात को ही विभिन्न विभिन्न स्थानों से लूटे थे पुलिस ने घायल हुए बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।