पुलिस मुठभेड़ में घायल बदमाश गिरफ्तार
पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में लूट तथा गोवध निवारण अधिनियम में वांछित अपराधी गिरफ्तार किया गया।;
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के सोरांव क्षेत्र में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में लूट तथा गोवध निवारण अधिनियम में वांछित अपराधी गिरफ्तार किया गया।
थाना सोरांव क्षेत्रान्तर्गत हुयी पुलिस मुठभेड़ के सम्बन्ध में श्रीमान् पुलिस अधीक्षक(गंगापार) महोदय द्वारा दी गयी बाइट:-@Uppolice @ADGZonPrayagraj @igrangealld @DM_PRAYAGRAJ @CommissionerPrg pic.twitter.com/ImUZUUF5fi
— PRAYAGRAJ POLICE (@prayagraj_pol) February 8, 2021
पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने मंगलवार को कहा कि सोरांव क्षेत्र में लूट तथा गोवध निवारण अधिनियम में वांछित मोहम्मदपुर नौगांवा निवासी आरोपी जसीमुद्दीन उर्फ मुन्ना कालिया किसी वारदात को अंजाम देने के लिए सोमवार की रात क्षेत्र में घूम रहा था । सोरांव पुलिस और गंगापार क्राइम ब्रांच आरोपी की तलाशी में जुट गई। पुलिस चौराहों पर गाड़ियों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान सरायदीना मार्ग पर मोटरसाइकिल सवार एक संदिग्ध व्यक्ति को चेकिंग के लिए रोका गया। बाइक सवार ने पुलिस के रोकने पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में पुलिस ने भी फायरिंग की जिससे गोली उसके पैर में लग गई और वह घायल होकर गिर गया।
उन्होने बताया कि आरोपी के पास से एक तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है। घायल को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया। अभियुक्त जसीमुद्दीन के ऊपर प्रयागराज तथा फतेहपुर में कुल नौ मुकदमे दर्ज हैं।