लूट की वारदात को अंजाम देने वाला बदमाश हाफ एनकाउंटर के बाद अरेस्ट

6 दिन पहले थाना भोपा इलाके में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश को पुलिस ने हाफ एनकाउंटर के बाद अरेस्ट कर लिया

Update: 2024-02-19 04:32 GMT

मुजफ्फरनगर। 6 दिन पहले जनपद के थाना भोपा इलाके में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश को आज तड़के-तड़क पुलिस ने हाफ एनकाउंटर के बाद अरेस्ट कर लिया है।

गौरतलब है कि 13 फरवरी 2024 को सुमित पुत्र लाल सिंह निवासी हरि नगर थाना पुरकाजी जनपद मुजफ्फरनगर ने भोपा थाने पर मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया था कि सिल्वरटोन पेपर मिल में ट्रैक्टर ट्राली से खोई डालकर वापस आते समय दो लोगों द्वारा उनसे लिफ्ट मांगी गई थी। सुमित ने दोनों को परेशान जानकार लिफ्ट दे दी थी, जब सुमित थाना इलाके के निरगाजनी झाल के पास पहुंचा तो पीछे से आये मोटरसाइकिल सवार ने सुमित को रोकने का इशारा किया।

जैसे ही सुमित ने ट्रैक्टर रोका ऐसे ही मोटरसाइकिल सवार बदमाश और लिफ्ट लेकर बैठे दोनों बदमाशों ने सुमित से तमंचा दिखाकर नगदी लूटने की घटना को अंजाम दिया था। इस घटना के बाद भोपा पुलिस एसएसपी अभिषेक सिंह के निर्देशन में घटना के खुलासे में लगी हुई थी। बताया जाता है कि आज सुबह तड़के तड़क जब थाना भोपा पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम बदमाशों की फिराक में घूम रही थी, तभी उन्हें एक मोटरसाइकिल पर तीन व्यक्ति सवार आते हुए दिखाई दिए। पुलिस पार्टी ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो वो मोटरसाइकिल को वापस मोड़ कर भागने लगे जिस कारण जल्दबाजी में उनकी मोटरसाइकिल और अनियंत्रित होकर गिर गई।

Full View


इसके बाद बदमाशों ने पैदल भागते हुए पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर कर किया जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। इस मुठभेड़ में पुलिस ने छपार थाने के हिस्ट्रीशीटर और लूट की वारदात को अंजाम देने में शामिल सादाब पुत्र सईद निवासी छपार को गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि शादाब पर लगभग 19 मुकदमे जनपद के विभिन्न स्थानों पर दर्ज हैं। पुलिस ने शादाब के कब्जे से 15000 नगद, एक मोबाइल एंड्राइड फोन, एक मोबाइल कीपैड, एक तमंचा में जिंदा कारतूस, एक मिस कारतूस, एक खोखा कारतूस 315 बोर तथा घटना में इस्तेमाल की गई पल्सर मोटरसाइकिल नंबर UK08 AW 1696 बरामद की है जबकि उसके दोनों साथी फरार हो गए हैं।

एसएसपी अभिषेक सिंह के द्वारा चलाए जा रहे बदमाशों के खिलाफ अभियान के अंतर्गत एसपी देहात आदित्य बंसल, भोपा सीओ देवव्रत बाजपेई तथा प्रभारी निरीक्षक भोपा विनोद कुमार सिंह के नेतृत्व में इस हाफ एनकाउंटर को अंजाम देने वाली टीम में सब इंस्पेक्टर योगेश तेवतिया, शेषपाल सिंह, कांस्टेबल रोहित मावी, सुरेंद्र कुमार, थाना भोपा तथा एसओजी टीम के हेड कांस्टेबल सोहेल खान, संजय सोलंकी और जोगेन्द्र इस मुठभेड़ में शामिल रहे।

Tags:    

Similar News