नया लुक देने को पुलिस लेकर निकली क्रेन तो सब हो गया व्यवस्थित
आमतौर पर सड़क पर ही गाड़ी खड़ी कर अपने काम धंधे निपटाने वालों में पुलिस की कार्यवाही से हड़कंप मच गया
मुजफ्फरनगर। सीओ सिटी, शहर कोतवाल और थाना सिविल लाइन प्रभारी निरीक्षक ने पुलिस फोर्स के साथ नगर की यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए मेरठ एवं रुड़की रोड पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाते हुए सड़क पर अपने वाहन खड़े कर काम धंधा मिटाने वाले लोगों की जमकर खबर ली। सड़क पर खड़ी मिली कार, स्कूटी एवं बाइक पुलिस ने कब्जे में लेकर क्रेन की सहायता से पुलिस लाइन भिजवाई। आमतौर पर सड़क पर ही गाड़ी खड़ी कर अपने काम धंधे निपटाने वालों में पुलिस की कार्यवाही से हड़कंप मच गया।
शुक्रवार को सीओ सिटी कुलदीप सिंह, शहर कोतवाल अनंत देव मिश्रा और थाना सिविल लाइन प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार त्यागी पुलिस फोर्स के साथ लाउडस्पीकर लेकर शहर की सड़कों पर निकले। इस दौरान लाउडस्पीकर के माध्यम से शहर कोतवाल ने मेरठ रोड एवं रुड़की रोड के दुकानदारों से सड़क के किनारे दुकान से बाहर अपना सामान नहीं रखने की अपील की और कहा कि अगर किसी दुकानदार का सामान उसकी दुकान के से बाहर मिलता है तो उसे जब्त कर सरकारी मालखाने में जमा कराया जाएगा। इसके अलावा सड़क किनारे वाहन खड़े कर अपना काम धंधा निपटाने वाले लोगों की भी सीओ सिटी, शहर कोतवाल और थाना सिविल लाइन प्रभारी निरीक्षक ने जमकर खबर ली। क्रेन को साथ लेकर सड़क पर निकले सीओ सिटी एवं शहर कोतवाल ने सड़क किनारे खड़ी मिली कार, बाइक एवं स्कूटी आदि को क्रेन में लगवाकर पुलिस लाइन भिजवाया।
बीते दिन पुलिस और प्रशासन की तरफ से चलाए गए अतिक्रमण हटाओ अभियान का असर आज शहर में साफ तौर पर नजर आया। आमतौर पर रोजाना सड़क किनारे खड़े होकर फल आदि सामान की बिक्री करने वाले ठेली एवं रेहड़ी दुकानदार आज सड़क पर पीछे एकदम दीवारों से सटाकर अपनी ठेली खड़ी कर सामान बेचते हुए दिखाई दिए।
जिला प्रशासन की इस कार्यवाही से आम दिनों में जाम से सराबोर रहने वाली मेरठ रोड एवं रुड़की रोड के साथ-साथ मीनाक्षी चौक, शिव चौक, दाल मंडी चौराहा आदि जाम से विहिन नजर आए।