सड़क दुर्घटना में दंपति और बच्ची की मौत

सड़क दुर्घटना में एक दंपत्ति और उनकी बच्ची की मौत हो गई।;

Update: 2021-04-02 09:17 GMT

पटना । बिहार में पटना जिले के सालिमपुर थाना क्षेत्र के पटना-बख्तियारपुर फोरलेन पर आज सड़क दुर्घटना में एक दंपत्ति और उनकी बच्ची की मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि उक्त थाना क्षेत्र के पटना-बख्तियारपुर फोरलेन पर जगदंबा स्थान के निकट तेज गति से आ रही स्कार्पियो अनियंत्रित होकर खेत में जा गिरी। इस दुर्घटना में वाहन में सवार दंपत्ति और उनकी बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। स्कार्पियो 

सूत्रों ने बताया कि जानकारी मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों की मदद से शव को वाहन से बाहर निकाला गया। पोस्टमॉर्टम के लिए बाढ़ अनुमंडल अस्पताल भेजा गया है। मृतकों की पहचान अमरेश कुमार (33), उनकी पत्नी खुशी कुमारी और पांच वर्ष की पुत्री आराध्या के रूप में की गई है। सभी बिहटा थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव के रहने वाले थे।



Tags:    

Similar News