आरोपी को पकड़ने दौड़ा दरोगा चारों खाने हुआ चित्त- आरोपी वह फरार

आरोपी को अपनी हनक दिखाने वाले दरोगा की हिम्मत उस समय जवाब दे गई जब आरोपी को पकड़ने के लिए भागते हुए जमीन पर जा गिरे।;

Update: 2023-07-23 09:07 GMT

मेरठ। आमतौर पर हाथ आए किसी भी बदमाश अथवा आरोपी को हडकाकर अपनी हनक दिखाने वाले दरोगा की हिम्मत उस समय जवाब दे गई जब आरोपी को पकड़ने के लिए दौड़े दरोगा भागते हुए जमीन पर चारों खाने चित्त होकर जा गिरे। पूरी रफ्तार के साथ दौड़ रहे दरोगा आरोपी को पकड़ नहीं पाए और वह मौके से फरार हो गया।

दरअसल रविवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है जिसे जनपद मेरठ के मवाना थाना क्षेत्र के गांव सठला का होना बताया जा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक शनिवार को सठला गांव में अवैध रूप से पटाखे बनाते समय धमाका होने के मामले की जांच के लिए पुलिस मौके पर पहुंची थी। इस दौरान एक दरोगा जब मकान मालिक को पकड़ने के लिए आगे बढ़ा तो वह मौके से भाग पड़ा।


सामने आए मकान मालिक को हाथ से निकल कर भागता देखकर दरोगा उसके पीछे भाग पड़े। सडक पर सरेराह भाग रहा मकान मालिक दरोगा के हाथ लगनी ही वाला था लेकिन उसने पूरी जी जान लगाकर अपनी रफ्तार बढ़ा दी। पीछे-पीछे दौड़ रहे दरोगा को अपनी रफ्तार को बढाना पडा परंतु वह खुद को नहीं संभाल पाए और रास्ते में बह रहे नाले के समीप वह चारों खाने चित होकर जमीन पर जा गिरे। इसी बीच मकान मालिक दरोगा को गच्चा देकर उनके हाथ से निकल गया। दरोगा को चारों खाने चित जमीन पर पड़ा देखकर ग्रामीणों की हंसी छूट पड़ी। गांव वालों को हंसता हुआ देखकर गुस्से में लाल पीला हुआ दरोगा वहां से पैर पटकता हुआ चुपचाप खिसक गया।Full View

Tags:    

Similar News