कोचिंग सेंटर संचालिका ने गटकी अनगिनत नींद की गोलियां और..
सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बेहोशी की हालत में महिला को इलाज के लिए अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया
झांसी। कोचिंग सेंटर चला रही महिला ने दूसरे कोचिंग सेंटर के ओनर पति पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर बड़ी संख्या में नींद की गोलियां अपने हलक से नीचे उतार ली। गंभीर हालत के चलते पुलिस द्वारा उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर मिले सुसाइड नोट को अपने कब्जे में लेकर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
रविवार को प्रेम नगर थाना क्षेत्र के खाती बाबा की रहने वाली 31 वर्षीय कोचिंग सेंटर संचालिका दीपमाला सोनी ने बड़ी मात्रा में नींद की गोलियों का सेवन कर लिया। जैसे ही कोचिंग सेंटर संचालिका के हालत बिगड़ने की जानकारी उसकी बहन को लगी तो उसने मौके पर पहुंचते हुए पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बेहोशी की हालत में महिला को इलाज के लिए अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया
इस दौरान महिला के कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें एक अन्य कोचिंग सेंटर संचालक दंपत्ति के ऊपर उत्पीड़न का आरोप लगाया गया है। दीपमाला की बड़ी बहन रागिनी सोनी ने बताया है कि दीपमाला रेलवे रोड पर एक कंप्यूटर कोचिंग में बतौर काउंसलर काम करती थी। 7 साल तक काम करने के बाद उसने वहां से नौकरी छोड़ दी थी।
दीपमाला के अलावा मैनेजर समेत तीन लोगों ने जब नौकरी छोड़ दी तो दीपमाला ने मैनेजर के साथ पार्टनरशिप में अपनी अलग कोचिंग सेंटर खोल लिया। आरोप है कि कंप्यूटर सेंटर का संचालन कर रहे पति पत्नी उसे उत्पीड़ित कर रहे थे। इसी से आहत होकर उसने आज बड़ी संख्या में नींद की गोलियों का सेवन कर अपनी जीवन लीला को समाप्त करने का प्रयास किया है।