दुकान का मामला पकड़ रहा तूल- दोनों पक्षों को थाने ले गई पुलिस

एक और दबंगों ने अपनी दबंगई दिखाते हुए दिवाली के समीप तो दुकानदार की छत को ही तोड़ डाला था।

Update: 2022-11-26 09:40 GMT

रुड़की। शहर के पहाड़ी बाजार मार्केट मे दुकान का प्रकरण लगातार तूल पकड़ता जा रहा है, जहां एक और दबंगों ने अपनी दबंगई दिखाते हुए दिवाली के समीप तो दुकानदार की छत को ही तोड़ डाला था। उन्होंने अभी लगभग सप्ताह पहले दोबारा से दबंगों ने अपनी दबंगई दिखाते हुए दुकान के शटर तक को फाड़ डाला और दुकान में मौजूद सामान को भी तहस-नहस कर डाला था लेकिन जिस तरह से लगातार दुकान का प्रकरण तूल पकड़ता जा रहा है, जहां एक और मार्केट के व्यापारियों में भी अब इस मामले को लेकर आक्रोश दिखाई दे रहा है।

बताया जा रहा है कि दबंग लोग कभी भी आते हैं और दुकान स्वामी के साथ बदतमीजी कर देते हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार देर रात पहाड़ी बाजार मार्केट में बिजली की दुकान पर फिर कुछ दबंग पहुंचे और दुकान मालिक के द्वारा तोड़े गए शटर को दोबारा से सही किया जा रहा था, जिनको वह कतई भी अच्छा नहीं लगा और उनके द्वारा शटर लगा रहे व्यक्ति के साथ गहमागहमी तक हो गई। इसके बाद किसी मार्केट वाले ने पुलिस को सूचना दे दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों व्यक्ति को कहा जब तक कोई भी निर्णय कोर्ट का नहीं आता, तब तक कोई भी व्यक्ति इस दुकान में कार्य नहीं कर सकता !

मार्केट के व्यापारी बताते हैं कि दुकान का काम रुकवाने पहुंचे। दबंगों ने पुलिस के सामने अपना रौब गालिब करने के लिए शहर के एक बड़े नेता का नाम कई बार ले डाला, जिसके बाद पुलिस ने कहा किसी भी व्यक्ति को कोई गलत कार्य नहीं करने दिया जाएगा और ना ही शहर का माहौल खराब करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। बाद पुलिसकर्मी दोनों पार्टी को कोतवाली सिविल लाइन लेकर चले गए। सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र चौहान ने बताया कि यह मामला दुकान का विवादित है और दोनों का कोर्ट में केस चल रहा है इसलिए किसी भी व्यक्ति को दुकान में कोई भी कार्य करने की इजाजत नहीं है क्योंकि जब तक कोर्ट का कोई निर्णय नहीं आ जाता, तब तक दुकान इसी स्थिति में रहेगी।

Tags:    

Similar News