शादी समारोह में जा रहे लोगों की कार पलटी दंपति की मौत 3 घायल
शादी समारोह में शामिल होने के लिए चंडीगढ़ जा रहे लोगों की कार अचानक से अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई।
बिजनौर। शादी समारोह में शामिल होने के लिए चंडीगढ़ जा रहे लोगों की कार अचानक से अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। इस हादसे में कार सवार पति पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई है, जबकि 2 बच्चे एवं एक अन्य घायल को गंभीर हालत के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।
शुक्रवार को जनपद उधम नगर के थाना काशीपुर की छोटे गुरुद्वारे वाली गली निवासी सत करतार सिंह पुत्र हरबंस सिह अपनी कार में उधम सिंह नगर निवासी गुरजीत पुत्र बलदेव उनकी पत्नी सिमरन कौर तथा 15 वर्षीय बेटे जगदीप एवं 21 वर्षीय बेटी हरमीत कौर को साथ लेकर किसी शादी समारोह में शामिल होने के लिए चंडीगढ़ जा रहे थे।
जैसे ही इनकी कार नगीना थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 74 पर नगीना कोतवाली देहात बॉर्डर पर पहुंची तो अचानक से इनकी टोयोटा ग्लैंजा कार अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। इस हादसे में कार सवार गुरजीत के अलावा उनकी पत्नी सिमरन कौर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उनका बेटा और बेटी के अलावा एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल हुए सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया और दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।