चली कप्तान की तबादला एक्सप्रेस- दरोगा कर दिए इधर से उधर
चलाई गई तबादला एक्सप्रेस के अंतर्गत तकरीबन दर्जनभर दरोगाओ के तबादले करते हुए उन्हें इधर से उधर भेजा गया है।
शामली। पुलिस अधीक्षक की ओर से चलाई गई तबादला एक्सप्रेस के अंतर्गत तकरीबन दर्जनभर दरोगाओ के तबादले करते हुए उन्हें इधर से उधर भेजा गया है।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक ने जनपद की कानून, सुरक्षा और शांति व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के दृष्टिगत बृहस्पतिवार की देर रात विभिन्न थानों में तैनात 10 दरोगाओ के तबादले कर दिए हैं, जिनमें कई चौकी प्रभारी भी शामिल है। पुलिस अधीक्षक की ओर से जारी की गई तबादला सूची के मुताबिक पुलिस लाइन में तैनात दरोगा विजेंद्र कुमार शर्मा को अब शामली थाना कोतवाली में तैनात किया गया है। पुलिस लाइन में तैनात उपनिरीक्षक सुमेर सिंह की तैनाती भी शामली थाना कोतवाली में की गई है। थाना झिंझाना की बिडौली चौकी के प्रभारी सब इंस्पेक्टर अरुण कुमार को अब यहां से हटाकर थाना कांधला क्षेत्र की भभीसा चौकी का प्रभारी नियुक्त किया गया है। थाना कांधला की भभीसा चौकी के प्रभारी का पदभार संभाल रहे दरोगा राकेश कुमार को अब थाना कैराना की किला गेट चौकी का प्रभारी नियुक्त किया गया है।
सर्विलांस सेल में तैनात उपनिरीक्षक राजन पुंडीर को अब थाना झिंझाना की बिडौली चौकी का प्रभारी बनाया गया है। स्थानीय अभिसूचना इकाई से संबद्ध चल रहे सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह को अब थाना बाबरी की बंतीखेड़ा चौकी का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है। थाना बाबरी की बंतीखेड़ा चौकी के मौजूदा प्रभारी उप निरीक्षक मुकेश कुमार दिनकर को अब यहां से हटाकर थाना कैराना पर तैनाती दी गई है। थानाभवन क्षेत्राधिकारी दफ्तर से संबंध उप निरीक्षक हरि शंकर सिंह को अब यहां से हटाकर थाना कैराना पर भेजा गया है। एफआईआर. काउंटर सेल में तैनात उपनिरीक्षक दयाशंकर सिंह को यहां से हटाकर अब थाना कांधला पर नियुक्ति दी गई है। सब इंस्पेक्टर ब्रह्मगिरि को जन शिकायत प्रकोष्ठ से हटाकर अब जन शिकायत प्रकोष्ठ के साथ प्रभारी एफआईआर काउंटर सेल नियुक्त किया गया है। तबादला पाए सभी दरोगाओ को कप्तान ने आदेश दिए हैं कि वह अपना मौजूदा कार्यभार छोड़कर नए तैनाती स्थल पर पहुंचते हुए तुरंत अपना कार्यभार ग्रहण करें।