चली कप्तान की तबादला एक्सप्रेस- थानेदार किये इधर से उधर

थाना हापुड़ देहात के प्रभारी निरीक्षक महेंद्र सिंह का तबादला करते हुए अब उन्हें क्राइम ब्रांच में भेजा गया है।

Update: 2024-06-10 06:16 GMT

हापुड़। लोकसभा चुनाव 2024 के संपन्न होते ही भारत निर्वाचन आयोग द्वारा हटाई गई आदर्श आचार संहिता के बाद पुलिस विभाग में चल रही तबादला एक्सप्रेस ट्रैक पर दौड़ते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा तकरीबन दर्जन भर थानेदारों के तबादले कर दिए गए हैं।

सोमवार को पुलिस अधीक्षक की ओर से जारी की गई तबादला सूची के मुताबिक 6 इंस्पेक्टरों समेत कुल 10 थानेदारों के तबादले किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी की गई तबादला सूची के मुताबिक थाना कोतवाली नगर के प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार को अब पुलिस अधीक्षक के पीआरओ की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

पुलिस अधीक्षक के पीआरओ इंस्पेक्टर रघुराज सिंह को अब थाना कोतवाली नगर का नया प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया गया है। थाना बाबूगढ़ के प्रभारी निरीक्षक पटनीश का तबादला करते हुए अब उन्हें एसओजी प्रभारी बनाया गया है। हाफिजपुर थाना अध्यक्ष सब इंस्पेक्टर विजय गुप्ता को यहां से हटाते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा अब उन्हें बाबूगढ़ थाना अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। थाना अध्यक्ष कपूरपुर सब इंस्पेक्टर आशीष कुमार का यहां से तबादला करते हुए एसपी द्वारा अब उन्हें थाना अध्यक्ष हाफिजपुर नियुक्त किया गया है।

थाना हापुड़ देहात पर तैनात सब इंस्पेक्टर अवनीश शर्मा को थाना अध्यक्ष कपूरपुर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। थाना हापुड़ देहात के प्रभारी निरीक्षक महेंद्र सिंह का तबादला करते हुए अब उन्हें क्राइम ब्रांच में भेजा गया है।

थाना साइबर अपराध के निरीक्षक अरविंद चौधरी को थाना बहादुरगढ़ के प्रभारी निरीक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। थाना बहादुरगढ़ के प्रभारी निरीक्षक सुरेश को यहां से हटाकर अब थाना हापुड़ देहात पर प्रभारी निरीक्षक के रूप में तैनात किया गया है। पुलिस अधीक्षक के वाचक के रूप में काम कर रहे इंस्पेक्टर प्रभाकर केंतुरा को थाना पिलखुवा का नया प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया गया है।

Tags:    

Similar News