चली कप्तान की तबादला एक्सप्रेस- थानेदार किये इधर से उधर

पुलिस अधीक्षक के पीआरओ पद से हटाकर अब उन्हें थाना गढ़मुक्तेश्वर का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है।

Update: 2024-09-13 05:19 GMT

हापुड़। पुलिस अधीक्षक दीपक भुकर की ओर से चलाई गई तबादला एक्सप्रेस के अंतर्गत तकरीबन आधा दर्जन इंस्पेक्टर्स के तबादले किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक ने अपने पीआरओ इंस्पेक्टर को अब थाना गढ़मुक्तेश्वर के प्रभारी निरीक्षक की जिम्मेदारी सौंपी है।

पुलिस अधीक्षक दीपक भुकर ने जनपद की कानून, शांति और सुरक्षा व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के दृष्टिगत तबादला एक्सप्रेस चलाते हुए पांच इंस्पेक्टरों के तबादले कर दिए हैं।

पुलिस अधीक्षक की ओर से जारी की गई तबादला सूची के मुताबिक इंस्पेक्टर नीरज कुमार को पुलिस अधीक्षक के पीआरओ पद से हटाकर अब उन्हें थाना गढ़मुक्तेश्वर का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है।

थाना हापुड़ शहर के प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह का तबादला थाना पिलखुवा के प्रभारी निरीक्षक के तौर पर किया गया है। थाना पिलखुवा के मौजूदा प्रभारी निरीक्षक प्रभाकर केंतुरा को गैर जनपद स्थानांतरण होने पर प्रस्थान करने हेतु पुलिस लाइन भेजा गया है।

डीसीआरबी एवं रिट सेल के प्रभारी निरीक्षक शयोपाल सिंह को थाना सिंभावली के प्रभारी निरीक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इंस्पेक्टर मनीष प्रताप सिंह को थाना गढ़मुक्तेश्वर के प्रभारी निरीक्षक के पद से हटाकर अब उन्हें थाना हापुड़ नगर के प्रभारी निरीक्षक के पद पर तैनात किया गया है।Full View

Tags:    

Similar News