कप्तान ने किए दरोगाओं के तबादले- तत्काल प्रभाव से भेजा यहां से वहां
सुदृढ़ बनाए रखने के दृष्टिगत तबादला एक्सप्रेस चलाते हुए तकरीबन आधा दर्जन दरोगाओं को तबादला करते हुए इधर से उधर भेजा है।
शामली। पुलिस अधीक्षक अभिषेक ने जनपद की कानून, शांति और सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के दृष्टिगत तबादला एक्सप्रेस चलाते हुए तकरीबन आधा दर्जन दरोगाओं को तबादला करते हुए इधर से उधर भेजा है। बुधवार को पुलिस अधीक्षक अभिषेक ने जनपद की कानून, शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिगत जनहित में 4 दरोगाओ के तबादले कर दिए हैं।
तत्काल प्रभाव से किए गए इन तबादलों के अंतर्गत स्थानांतरित किए गए सभी दरोगाओं को मौजूदा कार्यभार छोड़कर नए तैनाती स्थल पहुंचकर अपना काम शुरू करने के पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देश दिए गए हैं। पुलिस अधीक्षक अभिषेक की ओर से जारी की गई तबादला सूची के मुताबिक थाना झिंझाना कि ऊन चौकी के प्रभारी उप निरीक्षक राहुल कुमार सिसोदिया को यहां से तबादला कर थाना कांधला की कस्बा चौकी का वरिष्ठ उपनिरीक्षक नियुक्त किया गया है।
थाना कांधला पर तैनात एसएसआई समय पाल अत्री को तबादला कर अब थाना झिंझाना की उन चौकी का नया प्रभारी बनाया गया है। थाना कांधला की कस्बा चौकी के प्रभारी का कार्यभार संभाल रहे उपनिरीक्षक उपेंद्र कुमार को स्थानांतरित कर अब थाना कांधला भेजकर खंद्रावली चौकी का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है। थाना कांधला की खंद्रावली चौकी के मौजूदा प्रभारी दरोगा शाह आलम चौहान को यहां से हटाकर अब थाना झिंझाना पर भेजा गया है।