कप्तान ने किए तबादले- एक इंस्पेक्टर कार्यमुक्त- सीमा को महिला थाने..
पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने तबादला एक्सप्रेस चलाते हुए शामली कोतवाल को कार्यमुक्त कर दिया है।
शामली। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने तबादला एक्सप्रेस चलाते हुए शामली कोतवाल को कार्यमुक्त कर दिया है। इंस्पेक्टर सीमा शर्मा को महिला थाने की कमान सौंपते हुए अनिल कपरवान को एसओजी प्रभारी बनाया है।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने जनपद की कानून, शांति और सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के दृष्टिगत आधा दर्जन से अधिक इंस्पेक्टरों के तबादले कर दिए हैं। इनमें एक इंस्पेक्टर को गैर जनपद तबादला होने की वजह से कार्यमुक्त किया गया है। पुलिस अधीक्षक की ओर से देर रात जारी की गई तबादला सूची के मुताबिक महिला थाने की प्रभारी निरीक्षक निधि चौधरी को यहां से हटाकर अब प्रभारी निरीक्षक महिला पुलिस चौकी परामर्श केंद्र कैराना नियुक्त किया गया है।
अभी तक महिला सम्मान प्रकोष्ठ परामर्श केंद्र एवं डीटीयू का प्रभार संभाल रही इंस्पेक्टर सीमा शर्मा को अब महिला थाने की कमान सौंपी गई है। साइबर सेल के प्रभारी इंस्पेक्टर संजीव भटनागर को अब थाना कोतवाली शामली का प्रभारी निरीक्षक नियुक्त करने के साथ-साथ उन्हें साइबर सेल का प्रभारी बनाए रखा गया है।
इंस्पेक्टर नेमचंद सिंह का गैर जनपद तबादला होने की वजह से उन्हें कार्यमुक्त कर दिया गया है वह अभी तक थाना कोतवाली शामली में प्रभारी निरीक्षक का कार्यभार संभाल रहे थे। इंस्पेक्टर अनिल कपरवान को थाना झिंझाना के प्रभारी निरीक्षक पद से तबादला कर एसओजी का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है।
पुलिस लाइन में तैनात चल रहे इस्पेक्टर पवन सैनी को थाना कोतवाली शामली में इंस्पेक्टर क्राइम नियुक्त किया गया है। अभी तक एसओजी के प्रभारी का कार्यभार संभाल रहे सब इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार कसाना को थाना झिंझाना का नया थाना अध्यक्ष बनाया गया है