कप्तान ऑफिस से आई बाहर- महिला ने रोकर सुनाया अपना दुखड़ा- देखें वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर यूजर्स तरह-तरह की टिप्पणी कर पुलिस कप्तान महोबा की प्रशंसा कर रहे हैं।;

Update: 2023-03-16 08:47 GMT

महोबा। यूपी के जनपद महोबा में पुलिस कप्तान के रूप में आईपीएस अर्पणा गुप्ता पुलिसिंग कर रही है। पुलिस अधीक्षक अर्पणा गुप्ता का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में मानवता पुलिसिंग करती हुई नजर आ रही है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में दिखाई दे रहा है कि पुलिस अधीक्षक अर्पणा गुप्ता अपने ऑफिस से हाथ में एक प्रार्थना पत्र लिये हुए एक विकलांग महिला के पास बाहर आती है। महिला के पास आकर एक कुर्सी पर बैठ जाती है और महिला से उसकी सारी प्रॉब्लम पूछने लगती है। महिला पुलिस अधीक्षक अर्पणा गुप्ता को रोते हुए अपनी पीड़ा सुना रही है। विकलांग महिला के पीछे उसका भतीजा खड़ा हुआ है, उससे भी एसपी जानकारी करती है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर यूजर्स तरह-तरह की टिप्पणी कर पुलिस कप्तान महोबा की प्रशंसा कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News