लोगों को रिवाल्वर दिखा रहे एएसआई की पिस्टल से चली गोली और हो गई..
मृतक के परिवार और दुकानदारों के गुस्से को देखते हुए पुलिस ने आरोपी एएसआई को गिरफ्तार करते हुए सस्पेंड कर दिया है।
अमृतसर। मोबाइल की दुकान में पहुंचे एएसआई जब वहां पर मौजूद लोगों के बीच अपनी रिवाल्वर दिखाने लगे तो अचानक उसमें से निकली गोली सेल्समैन युवक की छाती के भीतर जा घुसी। गोली चलने के बाद आरोपी एएसआई तुरत-फुरत में दुकान से निकलकर भाग निकले। मौके पर जमा हुए लोगों के गुस्से को देखते हुए पुलिस अफसरों ने एएसआई को सस्पेंड कर दिया है।
दरअसल लारेंस रोड चौकी पर तैनात एएसआई हरभजन सिंह अपनी ड्यूटी को बीच में ही छोड़कर अमृतसर रेलवे स्टेशन के सामने स्थित लिबर्टी मार्केट में मोबाइल की दुकान पर फोन देखने के लिए पहुंच गए। इस दौरान एएसआई अपनी सरकारी पिस्टल निकालकर दुकान के भीतर मौजूद लोगों को दिखाने लगे। इसी बीच एएसआई की रिवाल्वर से गोली चल गई और वह दुकान में मोबाइल दिखा रहे 27 वर्षीय अंकुश की छाती में जा लगी। गोली चलते ही मौके पर बुरी तरह से अफरातफरी फैल गई और एएसआई तुरत-फुरत में दुकान से निकलकर नौ दो ग्यारह हो गए।
घायल हुए अंकुश को तुरंत अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया गया। लेकिन चिकित्सक उसे बचाने में कामयाब नहीं हो सके। घटना का पता चलते ही मौके पर जमा हुए लोगों ने धरना प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। मृतक के परिवार और दुकानदारों के गुस्से को देखते हुए पुलिस ने आरोपी एएसआई को गिरफ्तार करते हुए सस्पेंड कर दिया है। फिलहाल पुलिस लोगों के बीच उत्पन्न हुए गुस्से को शांत करने के प्रयासों में लगी हुई है।