लुटेरी निकली एक रात की दुल्हन- बाइक सवार के साथ माल समेटकर फरार
घर का माल साफ होने पर परिजनों द्वारा लुटेरी दुल्हन के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की गई है।
मेरठ। हंसी खुशी के साथ शादी करके लाई गई दुल्हन सुहागरात के अगले ही दिन घर का माल समेटकर एक युवक की बाइक पर बैठकर फरार हो गई। सुनहरे जीवन की कामना के साथ लाई गई दुल्हन के फरार होने से दूल्हे और उसके परिजनों पर वज्रपात हो गया। घर का माल साफ होने पर परिजनों द्वारा लुटेरी दुल्हन के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की गई है।
दरअसल जनपद मेरठ के रोहटा थाना क्षेत्र के गांव रोहटा में एक युवक अनजान युवती के साथ शादी करके उसे अपने घर लाया था। गृह लक्ष्मी के रूप में दुल्हन के घर आने पर परिजनों में हंसी खुशी का माहौल था और दूल्हा भी अपने सुखद वैवाहिक जीवन को लेकर मन के भीतर सपने बुन रहा था।
किसी तरह से सुहागरात ऐसे ही सुनहरे ख्वाबों के बीच गुजर गई। अगले दिन जब परिवार के लोग अपने अपने काम धंधे में लग गए तो कमरे के भीतर बैठी दुल्हन ने मकान में रखे सोने चांदी के जेवरात संजोकर रख लिए। इसी बीच जैसे ही बाहर उसके साथी ने इशारा किया तो पहले से ही माल समेटकर तैयार बैठी दुल्हन घर से बाहर निकली और स्टार्ट बाइक पर बैठकर फुर्र हो गई।
अनजान व्यक्ति के साथ दुल्हन को जाते देखकर परिजनों का माथा ठनका। घर के भीतर जब जांच पड़ताल की गई तो पता चला कि शादी करके लाई गई दुल्हन लुटेरी थी जो घर का माल समेटकर फरार हो गई। पीड़ित परिजनों ने तुरंत रोहटा थाने पहुंचकर पुलिस को मामले की जानकारी दी और माल समेटकर फरार हुई दुल्हन की गिरफ्तारी करते हुए माल बरामद करने की गुहार लगाई। पुलिस मामले की छानबीन में लगी हुई है।