नवविवाहित युवक का शव नौ दिन बाद कुएं से बरामद

नौ दिन पूर्व शादी के बाद सुहागरात के दिन से गायब एक युवक का शव आज गांव के एक कुएं में बरामद हुआ।

Update: 2020-12-06 11:04 GMT

भरतपुर। राजस्थान में भरतपुर सम्भाग के करौली जिले के कुड़गांव थाना क्षेत्र में नौ दिन पूर्व शादी के बाद सुहागरात के दिन से गायब एक युवक का शव आज गांव के एक कुएं से बरामद हुआ। 

पुलिस के अनुसार क्षेत्र के दहमोली गांव निवासी नवविवाहित दूल्हे आशीष कुमार उर्फ गोलू की शादी 25 नवंबर को ही हिंडौन तहसील के एक गांव में हुई थी। शादी के अगले दिन रात 12 बजे आशीष अपनी दुल्हन को शौच करने जाने की कहकर घर से बाहर निकला था उसके बाद वह वापस नहीं लौटा।

पुलिस ने आज सुबह गाब के एक कुए से उसके क्षतविक्षत शव को एसडीआरएफ टीम की मदद से निकलवा कर पोस्टमार्टम के बाद किया परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

वह ठाणे में सामाजिक रूप से काफी सक्रिय थे और कला जगत के विभिन्न क्षेत्रों में बड़े ही सम्मान के साथ उनका नाम लिया जाता था। रवि पटवर्धन विभिन्न कला एवं रंगमंच संगठनों से जुड़े होने के अलावा मराठी नाट्य परिषद के सदस्य भी थे।

दिग्गज कलाकार ने अपने करियर में 150 से अधिक नाटकों तथा करीब 200 फिल्मों में काम किया और शानदार अभिनय के दम पर अपनी विशिष्ट पहचान बनाई।

Tags:    

Similar News