खनन माफियाओं का दुस्साहस- पुलिस जीप घेरी- सिपाही को मारी गोली

इस घटना में जख्मी हुए कांस्टेबल को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Update: 2024-09-07 08:13 GMT

आगरा। खनन माफियाओं ने दुस्साहसिक घटना को अंजाम देते हुए बालू से भरी अवैध ट्रैक्टर ट्रालियों का पीछा कर रही पुलिस की जीप को बदमाशों ने घेर लिया और गाड़ी में जमकर तोड़फोड़ करते हुए कई राउंड फायरिंग की गोलीबारी की। इस घटना में जख्मी हुए कांस्टेबल को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

शनिवार को खनन माफिया द्वारा अंजाम दी गई घटना में खेरागढ़ कस्बे के पास अवैध बालू से भरी दो ट्रैक्टर ट्रॉलियां फर्राटा भरती हुई अपनी मंजिल की तरफ जा रही थी। इसी दौरान सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे खैरागढ़ इंस्पेक्टर देवकरण सिंह ने फोर्स के साथ बालू से भरी अवैध ट्रैक्टर ट्रालियों का पीछा शुरू कर दिया। इस दौरान रेत माफियाओं ने ट्रैक्टर से अपनी ट्रालियों को अलग किया।

जिस समय पुलिस की गाड़ी दोनों ट्रैक्टरों के बीच पहुंची तो बदमाशों ने घेराबंदी करते हुए पुलिस के ऊपर पथराव कर दिया। ट्रैक्टर रोककर बदमाशों द्वारा पीछा कर रही पुलिस टीम पर कई राउंड फायरिंग की गई। आतंक मचाने के बाद रेत माफिया अपनी ट्रैक्टरों को लेकर फरार हो गए।

बदमाशों की ओर से चलाई गई गोली कान के पास लगने से गंभीर घायल हुए कांस्टेबल अजय को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस पर फायरिंग और हमले किए जाने की घटना की जानकारी के बाद कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई है और खनन माफिया एवं उनके गुर्गों की तलाश कर रही है।

Tags:    

Similar News