एडीजी ने अफसरों को पढ़ाया कानून का पाठ- अभेद सुरक्षा को लेकर दिए..

इस दौरान शांति, सुरक्षा और कानून व्यवस्था को लेकर एडीजी ने अफसरों के साथ बैठक करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Update: 2023-03-22 07:19 GMT

हापुड़। अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन को वार्षिक निरीक्षण के लिए आया देखकर पुलिस अफसरों की चक्करघिन्नी बन गई और वह व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में जुटे रहे। इस दौरान शांति, सुरक्षा और कानून व्यवस्था को लेकर एडीजी ने अफसरों के साथ बैठक करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

मेरठ परिक्षेत्र के अपर पुलिस महानिदेशक राजीव सभरवाल ने मंगलवार की देर रात हापुड़ पहुंचकर पुलिस दफ्तर का वार्षिक निरीक्षण किया। एडीजी के आने की सूचना मिलते ही पुलिस के तमाम अफसरों की चकरघिन्नी बन गई और वह व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में व्यस्त हो गए।

एडीजी राजीव सभरवाल ने पुलिस दफ्तर स्थित शिकायत जांच प्रकोष्ठ, आंकिक शाखा, विशेष जांच प्रकोष्ठ, वाचक दफ्तर, प्रधान लिपिक दफ्तर, रिकॉर्ड रूम, पासपोर्ट सेल और आई जी आर एस एल आदि शाखाओं का बारीकी के साथ निरीक्षण करते हुए साफ सफाई एवं अभिलेखों की जांच पड़ताल की।

इस दौरान एडीजी ने संबंधित कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए अपने कार्य को दुरुस्त रखने की सीख दी। पिलखुआ कोतवाली का भी एडीजी द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के बाद अपर पुलिस महानिदेशक राजीव सभरवाल ने पुलिस महानिदेशक नचिकेता झा के साथ पुलिस लाइन में सभी राजपत्रित अफसरों एवं थाना प्रभारियों के साथ कानून व्यवस्था को लेकर बैठक करते हुए त्योहारों पर अवैध सुरक्षा को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Tags:    

Similar News